करवा चौथ पर पाएं पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो, इस फेस पैक से चमकेंगी त्वचा

Beauty skin care tips
Pixabay

अब करवा चौथ के लिए ज्यादा दिन बचें नहीं है। ऐसे में आप भी कम समय में अपनी स्किन को चमका सकती हैं। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इस उपाय को जरुर ट्राई करें। यह आपके फेस को काफी ग्लोइंग और सुंदर बनाएंगा। अपके चेहरे की रंगत देख आपके पतिदेव आप पर लट्टू हो जाएंगे।

सुहागिन महिलाएं काफी लंबे समय से करवा चौथ व्रत का इंतजार करती हैं। इस दिन उन्हें सबसे सुंदर दिखाना होता है, जिससे उनके पति भी तारीफ करें। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति के लिए रखती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन ज्यादातर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। अगर आप भी करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आज हम कुछ जादुई रेमेडी बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

चंदन पाउडर फेस पैक

करवा चौथ के लिए ज्यादातर महिलाएं स्किन केयर रुटीन को फॉलो करती है। अगर आप भी करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है, तो इस खास फेस पेक का इस्तेमाल जरुर करें। यह फेस पैक आपके चेहरे की टैनिंग को हटाएगा और स्किन को सॉफ्ट बनाएगा। आइए आपको बताते हैं इसे कैसे बनाएं।

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

- चंदन पाउडर

- दही

- गुलाब जल

- एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं फेस पैक

सबसे पहले आप एक कटोरी में आप चंदन पाउडर को निकाल लें। इसके बाद इसमें थोड़ा दही मिक्स करें और थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स कर दे। अब इसे अच्छे से मिक्स कर दें और उसमें गुलाब जल भी मिला दें। यह चंदन फेस पैक तैयार है। इसे आप अपने चेहरे पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाकर रख सकती हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

चंदन फेस पैक को आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। उसके बाद इसे अप्लाई करें, इसे थोड़ी देर लगाकर रखें, इसके बाद चेहरे को साफ कर सकते हैं। इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका चेहरे का ग्लो कुछ ही हफ्तों में दिखने लगता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़