ब्लशर का गलत शेड अब नहीं करेगा निराश! इन आसान तरीकों से निखारें अपनी खूबसूरती, जानिए कैसे अप्लाई करें

गलत शेड का ब्लशर लगाने से चेहरा भी अजीब दिखने लगता है। खासतौर पर लिक्विड ब्लशर को यूज करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। वैस ये दिखने में ईजी लगते हैं और चेहरे पर अप्लाई करते समय काफी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपने गलती से गलत शेड का ब्लशर ले लिया है तो इस तरह से चेहरे पर अप्लाई करें।
अक्सर ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करते समय गलत शेड का ब्लशर हम सभी कभी न कभी खरीद ही लेते हैं। वैसे तो मेकअप करना एक कला है लेकिन उस भी ज्यादा मेकअप के प्रोडक्ट खरीदना उसे भी बड़ा आर्ट है। यदि आपने गलती से ज्यादा डार्क शेड का ब्लशर खरीद लिया है, तो उसे यूं ही फेंक कर पैसे बर्बाद करने की जगह इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको दूसरा ब्लशर खरीदन के भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
कैसे चुनें सही ब्लश
हालांकि, आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लशर का चयन करना चाहिए। जिनकी स्किन वार्म टोन की वे लोग पिंक शेड के डार्कर कलर को भी चुनना चाहिए। इसके अलावा लिक्विड ब्लश खरीदते समय काफी ध्यान रखना जरुरी है। वरना आपके चेहरे पर ब्लशर ज्यादा हो जाता है और आपको लुक को खराब कर सकता है। गलती से आपने गलत शेड का लिक्विड ब्लशर ले लिया है जो बेहद ही डार्क कलर है, तो इसे आप ऐसे लगा सकते हैं।
सीधा गालों पर ना लगाएं
कई बार लड़कियां लिक्विड ब्लशर को सीधा चेहरे पर स्मज करके यूज करती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर ज्यादा ही ब्लशर लग जाता है, जिससे पूरा चेहरा खराब लगने लगता है और आपका लुक भी खराब हो जाता है। इसलिए इसे सीधे तौर पर इस्तेमाल करने से बचें।
ब्लशर को फाउंडेशन के साथ अप्लाई करें
यदि आपके लिक्विड ब्लशर का कलर ज्यादा ही डार्क है, तो इसे आप हथेली के पीछे वाले हिस्से पर थोड़ा सा निकाल लें। अब उसमें जरा सा फाउंडेशन डालकर मिक्स करें ऐसा करने से ब्लश का कलर हल्का बन जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि अपने स्किन टोन के हिसाब से थोड़ा-सा पिग्मेंटेड रखें। ज्यादा हल्का कर देना भी चेहरे पर सूट नहीं करता। ब्लश को किसी ब्रश की मदद से गालों पर अप्लाई करें।
ब्लशर लगाने का सही तरीका
ब्लश को हमेशा सीधे गालों के उभरे हुए भाग पर नहीं लगाना चाहिए। फेस को लिफ्ट करना है तो ब्लशर को हमेशा गाल से ऊपर की ओर स्ट्रोक अप्लाई करना है। ऐसा करने से फेस लिफ्ट नजर आएगा।
अन्य न्यूज़












