हेयर स्पा करवाते समय ना करें ये गलतियाँ वरना डैमेज हो सकते हैं बाल

 hair spa

आजकल खराब जीवनशैली, खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण हर किसी को रूखे-बेजान और झड़ते बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर महिलाऐं पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाती हैं।लेकिन अक्सर महिलाऐं हेयर स्पा करवाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठती हैं जिससे उनके बालों को फायदा होने के बजाय नुकसान होता है।

महिलाऐं खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे के साथ-साथ अपने बालों की भी खास देखभाल करती हैं। आजकल खराब जीवनशैली, खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण हर किसी को रूखे-बेजान और झड़ते बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर महिलाऐं पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाती हैं। लेकिन अक्सर महिलाऐं हेयर स्पा करवाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठती हैं जिससे उनके बालों को फायदा होने के बजाय नुकसान होता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हेयर स्पा करवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए - 

हेयर स्पा करवाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा सैलून चुनें। स्पा करने से पहले यह चेक कर लें कि सैलून में अच्छी क्वालिटी के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। कुछ सैलून वाले अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिससे बाल डैमेज हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बड़े काम की चीज़ है सौंफ, कई स्किन प्रॉब्लम्स में है रामबाण इलाज

हेयर स्पा करवाने से पहले अपने बालों के टेक्सचर को समझिए। बालों के अलग-अलग टेक्सचर के हिसाब से स्पा किया जाता है। जैसे ड्राई बालों के लिए मॉइस्चराइजर युक्त स्पा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अपने बालों के टेक्सचर के हिसाब से स्पा करवाएं।     

हेयर स्पा करवाते समय जल्दबाज़ी ना करें। हेयर स्पा करवाने में टाइम लगता है इसलिए बेहतर होगा कि अपने घर के पास ही हेयर स्पा के लिए कोई सैलून चुनें। अगर आप जल्दी-जल्दी में स्पा करवाएंगी तो इससे आपके बालों में अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बालों को घना बनाते हैं यह सुपरफूड्स, खाने में जरूर करें शामिल

कई महिलाऐं बहुत कम समय में बार-बार हेयर स्पा करवाती हैं। इससे बाल अच्छे बनने के बजाय डैमेज होना शुरू हो जाते हैं क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं। इससे बालों को नुकसान पहुँचता है और बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लग सकते हैं। इसलिए अगर बाल बहुत ज़्यादा डैमेज हैं तो महीने में 2 बार हेयर स्पा करवाएं। वरना महीन में एक बार स्पा करवाना ही काफी है।  

हेयर स्पा से पहले बालों पर तेल का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए हमेशा साफ बालों पर ही हेयर स्पा करवाएं।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़