Glowing Skin: मॉइस्चराइजर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना त्वचा को हो सकता है नुकसान

Glowing Skin
Creative Commons licenses

अधिकतर महिलाएं कई तरह के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप गलत तरीके से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक मॉइस्जराइजर का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर ग्लो लाने और ड्राईनेस को दूर करने के लिए मॉइस्चराइजर काफी उपयोगी है। जिसकी वजह से अधिकतर महिलाएं कई तरह के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप गलत तरीके से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

 

ऐसे में अगर आप भी अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप इन टिप्स को स्किन को मॉइस्चराइजर करते समय फॉलो करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Scrub For Glowing Skin: ग्रीन टी और टमाटर की मदद से बनाएं स्क्रब, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

स्किन के हिसाब से खरीदें मॉइस्चराइजर

हांलाकि मार्केट में कई तरह के मॉइस्चराइजर मिलते हैं। लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए। जिससे कि आपकी त्वचा को कोई नुकसान न हो। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप ऑयली स्किन वाला मॉइस्चराइजर खरीदें। वहीं ड्राई स्किन के लिए ड्राई स्किन वाला मॉइस्चराइजर खरीदें। वहीं इसे खरीदने से पहले आप एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकती हैं।

चेहरे को करें साफ

मॉइस्चराइजर का उपयोग करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। इसके लिए आप एक अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। वहीं आप यदि रात के समय मॉइस्चराइजर अप्लाई करते हैं, तो आप गुनगुने पानी से फेस को धो लें। जिससे के चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाए। 

सही टोनर का इस्तेमाल करें

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से पहले फेस को धोने के लिए अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। लेकिन टोनर अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। वहीं टोनर की मदद से फेस को अच्छे से साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर को अप्लाई करें। मॉइस्चराइजर को अप्लाई करने से पहले त्वचा को रगड़ें नहीं, बल्कि फेस की मसाज करें। इससे आपके चेहरे को जरूरी पोषण मिले। 

इस समय अप्लाई करें मॉइस्जराइजर

नहाने के बाद मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं कपड़े और बर्तन धोने के बाद भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्राई स्किन पर दो बार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं घर के बाहर जाने के दौरान भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। हांलाकि मॉइस्चराइजर क्रीम की क्वांटिटी का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और मुंहासों की समस्या हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़