- |
- |
दुल्हन रखें इन बातों का खास ख्याल, अपनी शादी में दिखेंगी गजब की खूबसूरत!
- सिमरन सिंह
- फरवरी 23, 2021 16:15
- Like

शादी के कुछ दिन पहले से नहाने के साबुन का इस्तेमाल करना छोड़ दें। इसकी जगह पर माइल्ड ब्यूटी फेस वॉश का प्रयोग करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत हो सकती है। इससे रोजाना रात में अपना फेस वॉश जरूर करें।
शादी में दूल्हा-दुल्हन को हर नजर निहारती है। ऐसे में दोनों का सुंदर दिखना भी जरूरी होता है। दोनों में दुल्हन पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर रहती है कि वो कितनी सुंदर लग रही है या नहीं। इसलिए हर लड़की शादी में ऐसा मेकअप करना चाहती है जिससे सबकी नजरें उस पर ही टिकी रहे। इसके लिए वो शादी के कुछ दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। हालांकि, इस दौरान उनके लिए समस्या तब खड़ी हो जाती है जब उन्हें नैचुरल लुक के लिए किसी प्रोडक्ट का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं और एक खूबसूरत ब्राइडल नजर आना चाहती हैं तो आइए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आप अपनी शादी वाले दिन खूबसूरत नजर आ सकती हैं...
इसे भी पढ़ें: विंटर में इन मेकअप ट्रेंड की मदद से खुद को बनाएं ब्यूटीफुल
शादी से 1 हफ्ते पहले आराम
शादी को लेकर घर में कई तरह के काम होते हैं और आप पर भी कई तरह की जिम्मेदारियां हो सकती है। जिससे आपकी खूबसूरती पर असर हो सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप शादी के दिन से 1 हफ्ते पहले से खुदको तनाव मुक्त करने के साथ अपने शरीर को आराम दें। रोजाना सुबह जूस और रात में दूध का सेवन करें। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही त्वचा में नमी बनी रहेगी। इस दौरान वर्कऑट या योगा भी जरूर करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने के साथ त्वचा में निखार आएगा।
त्वचा पर लगाएं मॉइश्चराइजर
त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा पर नमी बनी रहती है। इसलिए शादी के कुछ दिनों पहले से रोजाना रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। मॉइश्चराइजर का चयन करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि उसमें एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में मौजूद हो। इसके अलावा उसमें विटामिन ए, बी3, सी, और ई के गुण मौजूद हो। इन गुणों वाले मॉश्चराइजर से आपकी त्वचा को काफी लाभ हो सकता है, ये त्वचा को पोषित करने का कार्य करते है।
नहाने के साबुन को कहें बाय-बाय
शादी के कुछ दिन पहले से नहाने के साबुन का इस्तेमाल करना छोड़ दें। इसकी जगह पर माइल्ड ब्यूटी फेस वॉश का प्रयोग करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत हो सकती है। इससे रोजाना रात में अपना फेस वॉश जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: जल्द होने वाली है शादी तो इन स्किन केयर रूटीन की मदद से चेहरे पर लाएं नेचुरल ग्लो
घरेलू चीजों को अपनाएं, रासायनिक चीजों से दूरी बनाएं
शादी से कुछ दिनों पहले खूबसूरत दिखने के लिए रासायनिक चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि इनसे त्वचा को हानि हो सकती है। इसलिए शादी से पहले चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें, इससे आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। इसके अलावा चेहरे पर निखार आ सकेगा। चेहरे पर निखार लाने के लिए आप मलाई, बेसन या दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दाग-धब्बे होने पर विशेषज्ञ से लें सलाह
चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बों से खूबसूरती पर खराब असर पड़ता है। इसलिए ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपके त्वचा पर दाग-धब्बे हैं तो आपको इसके लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ से एक बार जरूर संपर्क करना चाहिए। उनके सलाह के अनुसार ही चेहरे पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
- सिमरन सिंह
Related Topics
Bridal Makeup Tips in hindi Bridal Makeup Tips Bridal Makeup Bridal Makeup Beauty Tips Bridal Tips for Glowing Face Glowing Skin Tips Marriage Beauty Tips sundar dikhne ke liye kya kren shadi tips shadi me sundar kaise dikhen Dulhan shadi se phle kin baton ka dhayan rakhe khubsurat dikhne ke liye kya kren Dulhan ke liye tips Dulhan makeup tips ब्राइडल मेकअप टिप्स दुल्हन के लिए मेकअप टिप्स ब्राइडल मेकअप ब्यूटी टिप्स शादी से पहले किन बातों का ख्याल रखें शादी टिप्स दुल्हन सुंदर दिखने के लिए क्या करे अपनी शादी में कैसे सुंदर दिखें ब्यूटी टिप्स beauty tips makeup tips makeup tips in hindi ब्यूटी टिप्स मेकअप मेकअप टिप्स त्वचा
