विंटर में इन मेकअप ट्रेंड की मदद से खुद को बनाएं ब्यूटीफुल

skin care
मिताली जैन । Feb 11 2021 5:52PM

गर्म मौसम में सॉफ्ट व ब्राइट कलर्स को मेकअप में अधिक शामिल किया जाता है, वहीं ठंड के मौसम में वार्म से लेकर डीप कलर्स से मेकअप को प्राथमिकता दी जाती है। इतना ही नहीं, ग्लॉसी लिप्स से लेकर कलरफुल मस्कारा विंटर मेकअप ट्रेंड्स में शामिल है।

जिस तरह मौसम बदलता है तो उसके साथ सिर्फ फैशन स्टाइलिंग ही चेंज नहीं होता, बल्कि मेकअप और ब्यूटी ट्रेंड भी बदलते हैं। गर्म मौसम में सॉफ्ट व ब्राइट कलर्स को मेकअप में अधिक शामिल किया जाता है, वहीं ठंड के मौसम में वार्म से लेकर डीप कलर्स से मेकअप को प्राथमिकता दी जाती है। इतना ही नहीं, ग्लॉसी लिप्स से लेकर कलरफुल मस्कारा विंटर मेकअप ट्रेंड्स में शामिल है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ विंटर ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको ब्यूटीफुल और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे−

इसे भी पढ़ें: बहुत गुणकारी है केले का फूल, त्वचा और बालों की इन समस्याओं को करेगा दूर

कैट आई लुक

मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि विंटर में मेकअप करते हुए आप कैट आई लुक क्रिएट करें। केजुअल्स से लेकर पार्टी में यह आपकी आंखों को खूबसूरत बनाएगा। इसके लिए आप आईलाइनर को थोड़ा विंग्ड लुक में लगाएं।

कलरफुल मस्कारा

कुछ समय पहले तक कलरफुल लाइनर को काफी पसंद किया जाता था, लेकिन अब कलरफुल मस्कारा काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप विंटर मेकअप करते समय कलरफुल मस्कारा चुन सकती हैं। अगर आप आईज को मिनिमल लेकिन ब्यूटीफुल लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप केवल कलरफुल मस्कारा आंखों पर लगाएं और बाकी आई मेकअप को स्किप करें।

मोनोक्रोमेटिक लुक्स

मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आप विंटर में एक सटल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में मेकअप में मोनोक्रोमेटिक लुक्स को अपना सकती हैं। वार्म ग्लॉसी लिप्स से वार्म आईज और रोज़ी चीक्स लुक विंटर के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में फटी त्वचा के लिए आज़माएं यह उपाय, तुरंत होगा लाभ

फ़लफ़्फ़ी आई ब्रोज

कुछ समय पहले तक जहां ब्लॉकी ब्रोज को पसंद किया जाता था, वहीं अब फ़लफ़्फ़ी और नेचुरल लुकिंग आईब्रोज काफी ट्रेंड में है। इस ट्रेंड में आईब्रो को ब्रश करके उसे स्टेट लुक दिया जाता है। यह आपके फेस शेप को चेंज करता है और उसे अधिक एंगल्ड लुक देता है।

ग्लॉसी लिप

विंटर मेकअप में ग्लॉसी लिप्स काफी ट्रेंड में है। यह आपको एक नेचुरल लेकिन ब्यूटीफुल लुक देता है। आज डे टू डे से लेकर पार्टी में ग्लॉसी लिप्स लुक कैरी कर सकती हैं। विंटर में ग्लॉसी लिप लुक रखने का एक लाभ यह भी होता है कि यह आपके होंठों की नमी को बनाए रखता है।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़