ज्यादा देर तक फेसमास्क लगाए रखने से बिगड़ सकती है खूबसूरती

Face Mask
कंचन सिंह । May 19 2020 5:12PM

जिन लोगों की स्किन ड्राई है यदि वह बहुत देर तक फेसमास्क लगाए रखते हैं तो उसे उतारते समय बहुत खिंचाव और दर्द महसूत होता है साथ ही इससे स्किन भी डैमेज हो सकती है। इसलिए फेसमास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे उतनी ही देर लगाए जितना की बोला गया है।

चेहरे को खूबसूरत बनाने और बढ़ती उम्र के निशां छुपाने के लिए आप भी फेस मास्क का इस्तेमाल तो करती ही होंगी। अक्सर महिलाएं होममेड या बाजार से खरीदे हुए फेसमास्क का इस्तेमाल तो करती हैं, लेकिन उसे लगाने के सही नियम का पालन नहीं करती। उन्हें लगता है कि मास्क को ज़्यादातेर तक लगाए रखने से उनकी खूबसूरती ज़्यादा निखर जाएगी, लेकिन असल में होता इसका उल्टा है। ज्यादा देर तक फेसमास्क लगाए रहने से कई तरह से साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए अगली बार फेसमास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जितनी देर बोला गया है उसे उतनी देर के लिए ही लगाएं।

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा के साथ भूलकर भी न करें ऐसी बड़ी लापरवाही, रात में जरूर करें ये काम

त्वचा की नमी खो जाती है

हर किसी की त्वचा में कुछ नेचुरल ऑयल होते हैं जो इसे कुदरती रूप से मॉइश्चराइज रखते हैं। यह ऑयल त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए ज़रूरी है, लेकिन आप यदि अधिक देर तक फेसमास्क लगाकर रखती हैं, तो यह नेचुरल ऑयल स्किन से निकल जाते हैं और आपके पोर्स अधिक ऑयल निकावने लगते हैं, जिससे त्वाचा का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है और आपकी त्वचा लाल हो सकती है।

ड्राई स्किन वालों के लिए नुकसानदायक

जिन लोगों की स्किन ड्राई है यदि वह बहुत देर तक फेसमास्क लगाए रखते हैं तो उसे उतारते समय बहुत खिंचाव और दर्द महसूत होता है साथ ही इससे स्किन भी डैमेज हो सकती है। इसलिए फेसमास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे उतनी ही देर लगाए जितना की बोला गया है।


एलर्जिक रिएक्शन

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उन्हें स्किन के एक छोटे से हिस्से पर मास्क लगाकर पहले टेस्ट कर लेना चाहिए, क्योंकि यदि बिना टेस्ट के आप पूरे चेहरे पर मास्क को लंबे समय तक लगाकर रखती है तो चेहरे पर मुहांसे और रैशेज आ सकते हैं। यदि मास्क का ट्रायल करते समय ही त्वचा में जलन महसूस होने लगे, तो तुरंत उस हिस्से को पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: समर्स में शार्ट हेर्यस के लिए ट्राई करें यह ब्रेड्स हेयरस्टाइल

स्किन इरिटेशन

कुछ होममेड फेसमास्क से तो किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन स्किन पर किस चीज़ को कितनी देर तक लगाए रखना है इस संबंध में जो मास्क लगाने के नियम है उसका पालन करें। मसलन आपको यदि दही-बेसन मास्क आधे घंटे तक ही लगाने के लिए बोला जा रहा है, तो उसे एक घंटे तक लगाकर न रखें। जहां तक बाजार में मिलने वाले मास्क का सवाल है तो उसमें कई तरह के केमिकल मिक्स होते हैं जिससे अधिक समय तक लगाए रखने से त्वचा में जलन (इरिटेशन) की समस्या हो सकती है।

आमतौर पर होममेड फेसमास्क के कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन फिर भी उसे बहुत अधिक देर तक लगाकर न रखें। बाजार वाला फेसमास्क लगाते समय खास सावधानी बरतने की ज़रूरत है और पैकेट पर दिए इंस्ट्रक्शन को ज़रूर फॉलो करें।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़