Holi 2024 Skin Care Tips: स्किन टोन के अनुसार होली पर ऐसे करें त्वचा की देखभाल

Holi 2024 Skin Care Tips
Unspalsh

होली की मौज-मस्ती में हम सभी इतने व्यस्त हो जाते हैं, अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल ही जाते हैं। होली खेलने के बाद स्किन में काफी तकलीफ होती है। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो इस लेख में हमने स्किन टोन के हिसाब से कुछ टिप्स बताएं, जिन्हें आप होली से पहले और बाद में फॉलो कर सकते हैं।

होली का पर्व आने वाला है, होली की तमाम तैयारियां शुरु हो चुकी है। होली के दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और काफी मस्ती करते है लेकिन असली मेहनत होली के बाद शुरु होती हैं। होली खेलने के दौरान कई लोग पक्का रंग लगा देते हैं और आपको इसका पता तब चलता है जब बात रंग छुड़ाने की होती हैं। होली के रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाता है साथ ही इसे छुटाने की समस्या काफी रहती है। इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो करने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। स्किन टोन के अनुसार किस तरह से स्किन की देखभाल करें चलिए आपको बताते हैं।

ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन

इस स्किन टाइप के लोगों को चेहरे पर रंग की वजह से पिंपल्स हो सकते हैं। वहीं इस समस्या से बचने के लिए आप होली खेलने से पहले स्किन को मॉइश्चरज करें। रंग को छुटाने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पिंपल्स की समस्या पैदा न हो। वहीं स्किन टोन वाले लोग वॉटर बेस्ड मेकअप का भी इस्तेमाल कर सकती है।

ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो आप तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। होली खेलने के बाद रंग छुडाने के लिए त्वचा को रगड़े नहीं बल्कि फेसावॉश की मदद से रंग को छुडाएं और उसके बाद भी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चरज करें। ताकि रंग की वजह से स्किन से जुडी कोई समस्या न हो। वहीं नॉर्मल स्किन टोन वाले लोग भी होली खेलने से पहले नारियल तेल लगाएं।

सेंसिटिव स्किन 

यदि आपकी स्किन को सेंसेटिव है तो आप होली के रंगों का रिएक्शन जल्दी हो सकता है। इस स्किन टोन वाले पहले अपने फेस पर तेल लगा लें जिससे स्किन को कोई नुकसान न हो। अगर आप होली खेलने के लिए बाहर जा रहें तो इस दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि आप रंग और धूप से बच सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़