Homemade Hair Serum: ऑर्गन ऑयल की मदद से बनाएं हेयर सीरम, बालों की ग्रोथ हो जाएगी डबल

hair care
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jul 16 2023 10:11AM

हेयर सीरम तैयार करने के लिए एक छोटी कटोरी में ऑर्गन ऑयल और जोजोबा तेल मिलाएं। अब आप इसमें अपनी पसंद के लैवेंडर, रोज़मेरी, या पेपरमिंट जैसे एसेंशियल ऑयल को इसमें डालें और मिक्स करें।

जब भी बालों की केयर की बात होती है तो हम उसमें ऑयल को जरूर शामिल करते हैं। अक्सर नारियल से लेकर सरसों के तेल से बालों में चंपी की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऑर्गन ऑयल भी बालों के लिए उतना ही लाभकारी है। इसे बतौर हेयर सीरम हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। आप घर पर ही ऑर्गन ऑयल की मदद से हेयर सीरम बना सकते हैं। यह ना केवल बालों में फ्रिज को कंट्रोल करेगा और उन्हें अधिक मैनेजेबल बनाएगा, बल्कि इससे डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही साथ, यह हीट और हीट स्टाइलिंग टूल के लिए एक बैरियर की तरह भी काम करेगा।  तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही ऑर्गन ऑयल की मदद से हेयर सीरम बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं-

ऑर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल से बनाएं सीरम 

जोजोबा ऑयल अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसलिए इसे ऑर्गन ऑयल के साथ मिक्स करके आप एक बेहतरीन हेयर सीरम तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bindi Allergy Treatment: बिंदी लगाने से माथे पर होती है एलर्जी, तो इन नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा फायदा

आवश्यक सामग्री-

- 2 बड़े चम्मच ऑर्गन ऑयल

- 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल

- लैवेंडर, रोज़मेरी, या पेपरमिंट ऑयल की 5-10 बूंदें

  

हेयर सीरम बनाने का तरीका-

- हेयर सीरम तैयार करने के लिए एक छोटी कटोरी में ऑर्गन ऑयल और जोजोबा तेल मिलाएं।  

- अब आप इसमें अपनी पसंद के लैवेंडर, रोज़मेरी, या पेपरमिंट जैसे एसेंशियल ऑयल को इसमें डालें और मिक्स करें।

- ये एसेंशियल ऑयल न केवल एक सुखद सुगंध जोड़ते हैं बल्कि इससे आपके बालों और स्कैल्प को भी अतिरिक्त लाभ मिलता है। 

- इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं और एक छोटी एयरटाइट कंटेनर में इसे रखें। 

- कांच की ड्रॉपर बोतल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। 

हेयर सीरम इस्तेमाल करने का तरीका 

- सबसे पहले बालों को वॉश करें और फिर तौलिए से बालों को सुखाएं।

- अब अपनी हथेलियों पर सीरम की कुछ बूंदें लें।

- सीरम को समान रूप से वितरित करने के लिए अपने हाथों को आपस में रगड़ें।

- अपने बालों पर सीरम लगाएं।

- मिड लेंथ से लेकर एंड्स तक हेयर सीरम अप्लाई करें।

- बालों को चिपचिपा होने से बचाने के लिए जड़ों के बहुत करीब लगाने से बचें।

- अब बालों में धीरे से कंघी करें, ताकि सीरम एकसमान रूप से लग जाए।  

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़