Cream vs Moisturizer: विंटर में ड्राई स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं या क्रीम, कौन हैं सबसे बेहतरीन?

Cream vs Moisturizer
Pixabay

इस मौसम में ठंडी हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती है। यही कारण है कि हमारी स्किन ड्राई, बेजान और फटी-फटी सी लगती है। अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो मॉइश्चराइजर या क्रीम लगा सकते हैं। लेकिन विंटर में ड्राई स्किन के लिए दोनों में सबसे ज्यादा बेस्ट कौन है?

सर्दियो के मौसम में सबसे ज्यादा ड्राई स्किन की समस्या परेशान करती है। इस मौसम में ठंडी हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती है। यही कारण है कि हमारी स्किन ड्राई, बेजान और फटी-फटी सी लगती है। अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो मॉइश्चराइजर या क्रीम लगा सकते हैं। लेकिन विंटर में ड्राई स्किन के लिए दोनों में सबसे ज्यादा बेस्ट कौन है? आप भी कन्फ्यूज है तो जानिए सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं या क्रीम।

मॉइश्चराइजर क्या करता है?

मॉइश्चराइजर रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होता है। यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसकी नमी को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। इसे दिन में किसी भी समय लगाया जा सकता है। मेकअप करने से पहले लगाने पर भी यह त्वचा को स्मूद बनाता है। आमतौर पर मॉइश्चराइज़र में ग्लिसरीन, हायलूरोनिक एसिड और एलोवेरा जैसे तत्व होते हैं, जो स्किन की नमी को लॉक करके उसे मुलायम और स्वस्थ रखते हैं।

किसके लिए सही है?

- ड्राई स्किन वालों के लिए अच्छा है।

- ऑफिस जाने वालों के लिए।

- उन जगहों पर जहां कड़ाके की ठंड नहीं होती है।

क्रीम क्या करती है?

क्रीम मॉइश्चराइजर से ज्यादा ही हैवी होती है। यह स्किन पर एक मोटी लेयर बनाती है। इसके साथ ही नमी को लंबे समय तक के लिए लॉक करती है। यदि स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है या फिर फटी-फटी सी महसूस होती है, तो क्रीम बेस्ट ऑप्शन है। क्रीम स्किन को शुष्क हवाओं से बचाने में मदद करती है। 

किसके लिए सही है?

- जिन लोगों की बहुत ज्यादा ड्राई या खुजली वाली स्किन है।

- रात में सोने से पहले

- जिनकी  स्किन ठंड में जल्दी फटने लगती है।

मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाएं?

यदि आपकी स्किन कम ड्राई है तो मॉइश्चराजर सही रहेगा। यदि स्किन ज्यादा ही ड्राई, खिंची-खिंची और और खुजली वाली है, यह लोग क्रीम लगाएं। दिन में लाइट प्रोडक्ट और रात में थोड़ा भारी प्रोडक्ट लगाया जाता है।

कैसे इस्तेमाल करें

- सबसे पहले आप चेहरे को धोने के दो मिनट के अंदर मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाएं।

- सर्दियों में ज्यादा ही गर्म पानी से स्नान न करें।

- दिन में दो बार स्किन जरुर मॉइश्चराइज करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़