करवाचौथ पर चांद जैसा चेहरा चमकना चाहते है, तो आज से शुरु कर दें ये 2 काम

नवरात्रि के पर्व के बाद करवाचौथ का त्योहार आता है। करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं। महिलाएं इस दिन अपने पति के लिए सजती-संवरती हैं। अगर आप भी करवाचौथ पर सुंदर दिखना चाहती हैं, तो अभी से कुछ रेमेडीज को फॉलो करना शुरु कर दें।
सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का त्योहार बेहद खास होता है। इस साल करवाचौथ त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। यह समय बहुत ही खास है, जिसमें आप स्किन केयर कर सकती है। खासतौर पर महिलाएं इस दिन पर चांद जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं। अगर आप महंगी से महंगी क्रीम लगा ले या फिर ब्यूटी सैलून से फेशियल करा लें, लेकिन फिर भी चेहरे की चमक खो जाती है। हालांकि, अगर आप घर में इस उपाय को करते हैं, तो आपकी त्वचा एकदम गुलाब के फूलों की तरह खिल जाएगी। इस उपाय के करने से आपकी स्किन ग्लोइंग और फ्लॉलेस दिखेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में-
चेहरे को ग्लोइंग बनाएगा ये फेसपैक
अब महंगी क्रीम और फेशियल कराना छोडें! आप घर पर ही यह उपाय करें। आप मुलेठी और दही का फेस पैक नियमित तौर पर लगाएं। मुलेठी का पाउडर आपको बाजार में मिल जाएगा। यह आपकी स्किन को ब्राइट, पिगमेंटेशन हटाने और डीप क्लीन करने में मदद करेगा। यह आपकी स्किन को ड्राइनेस को भी दूर करेगा। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनेंगी।
कैसे बनाएं फेस पैक
- एक चम्मच मुलेठी पाउडर लेना और इसमें दही को मिला लें और एख बना लें।
- इसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लें और फिर फेस पर अप्लाइ करें। इसको आप लगभग आधा घंटे के लिए फेस पर छोड़ दीजिए।
- जब यह सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए रिमूव करें। यह आपके चेहरे की डेड स्किन को खत्म कर देगा और स्किन को चमकदार बना देगा।
- यदि आपकी ड्राई स्किन है, तो आप इस फेस पैक में आधा चम्मच तिल का तेल को एड कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और निखार भी मिलेगा।
पुदीने के पत्ते डालकर स्टीम लें
फेस पैक के इस्तेमाल के साथ ही आप इस उपाय को भी जरुर करें। अभी से आप स्टीम लेना शुर कर सकते हैं। 15 दिनों के अंदर कम से कम आप 5 बार स्टीम जरुर लें। इसके लिए आप स्टीमर का यूज कर सकते हैं या फिर पतीले में कुछ पुदीने के पत्ते डालकर पानी गर्म कर लें। इसे आप चेहरे पर भाप ले सकते हैं। ऐसा करने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, एक्ने और पिंपल दूर हो जाते हैं।
अन्य न्यूज़













