Skin Care: फेस पैक से चाहिए जबरदस्त निखार, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

Skin Care
Image Credit- pexels
मिताली जैन । Sep 28 2025 6:41PM

अगर आप यह सोचते हैं कि फेस पैक को जितना देर रखो, उतना अच्छा ग्लो मिलेगा। तो वास्तव में आप गलती कर रहे हैं। अगर फेस पैक 30-40 मिनट से ज्यादा रहे, तो स्किन में जलन, रेडनेस और रूखेपन की शिकायत हो सकती है।

आज के समय में हम सभी नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखना पसंद करते हैं और इसके लिए घर पर ही फेस पैक लगाकर इस्तेमाल करते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना इसलिए भी अच्छा माना जाता है, क्योंकि ये नेचुरल होते हैं और इनसे स्किन को ग्लो मिलती है। लेकिन ऐसा केवल तभी होता है, जब आप फेस पैक को सही तरह से अप्लाई करें। कभी-कभी हम फेस पैक लगाते समय अनजाने में कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिससे स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। इसकी वजह से कभी ड्राईनेस, कभी ब्रेकआउट्स और कभी स्किन इरिटेशन भी हो सकती है। 

फेस पैक लगाने से पहले स्किन को क्लीन ना करना या फिर पैच टेस्ट को स्किप करना आपकी स्किन को परेशान कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो फेस पैक लगाते समय आपको करने से बचना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: करवाचौथ पर चांद जैसा चेहरा चमकना चाहते है, तो आज से शुरु कर दें ये 2 काम

स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक ना लगाना

यह सच है कि होममेड फेस पैक आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका असली फायदा केवल तभी मिलता है, जब इसे स्किन टाइप के अनुसार लगाया जाए। अक्सर लोग सोशल मीडिया से इंस्पायर होकर या फिर ट्रेंडिंग फेस पैक को अपनी स्किन पर लगा लेते हैं। जिससे उनकी स्किन को नुकसान उठाना पड़ता है। 

फेस पैक को बहुत ज्यादा देर तक लगाए रखना

अगर आप यह सोचते हैं कि फेस पैक को जितना देर रखो, उतना अच्छा ग्लो मिलेगा। तो वास्तव में आप गलती कर रहे हैं। अगर फेस पैक 30-40 मिनट से ज्यादा रहे, तो स्किन में जलन, रेडनेस और रूखेपन की शिकायत हो सकती है। कोशिश करें कि आप 15-20 मिनट तक ही फेस पैक को लगाकर रखें।

हर दिन फेस पैक लगाना

फेस पैक लगाना स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन हर दिन फेस पैक लगाना स्किन के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। होममेड पैक भले ही नेचुरल हों, लेकिन फिर भी उनमें सक्रिय तत्व होते हैं। ऐसे में इनके बार-बार उपयोग से स्किन सेंसेटिव हो जाती है और इससे ब्रेकआउट की समस्या भी हो सकती है। इसलिए, आपको इसे सप्ताह में एक से दो बार ही लगना चाहिए।

फेस पैक लगाने से पहले स्किन को क्लीन ना करना

फेस पैक लगाने का असली फायदा तभी मिलता है, जब उसे क्लीन स्किन पर लगाया जाए। अगर चेहरे पर मेकअप है या गंदगी है और ऐसे में आप फेस पैक लगाते हैं, तो स्किन पोषक तत्व ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है और इससे पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। 

मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़