Skin Care: महंगे प्रोडक्ट छोड़िए, बादाम से घर पर बनाएं ये DIY स्क्रब, पाएं चांद सा निखार

Skin Care
Creative Commons licenses

क्या आप जानती हैं कि एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसको फेस पर लगाने से आपकी स्किन को जबरदस्त फायदा हो सकता है। बादाम न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। हम आपको बादाम से बने DIY स्क्रब बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

सुंदर और ग्लोइंग स्किन पाना लगभग हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी इन प्रोडक्ट्स का असर कुछ ही समय के लिए नजर आता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसको फेस पर लगाने से आपकी स्किन को जबरदस्त फायदा हो सकता है। बादाम न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बादाम से बने DIY स्क्रब बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि यह स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।

 DIY फेस स्क्रब सामग्री

बादाम - 5 (अच्छे से पीसे हुए)

नारियल का बुरादा - 2 चम्मच 

मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच 

मिल्क पाउडर - 1 चम्मच 

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: छठ पूजा पर घंटों पूजा के बाद भी मेकअप नहीं होगा खराब, इन टिप्स से चेहरे पर रहेगी चमक

बनाने की विधि

इस स्क्रब को बनाना काफी आसान है। इसको बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। बता दें कि यह पाउडर 2-3 सप्ताह तक आराम से चल सकता है।

ऐसे करें स्क्रब का इस्तेमाल

सप्ताह में कम से कम दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पाउडर को एलोवेरा जेल, दही या फिर सादे पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए 10 मिनट तक मसाज करें। अगर आप इस स्क्रब का फायदा देखना चाहते हैं, तो सप्ताह में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा और आपकी त्वचा कोमल और चमकदार बनेगी।

फायदे

बता दें कि बादाम स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन को ग्लो देता है। नारियल बुरादा स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ सॉफ्ट बनाता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी ऑयल को कंट्रोल करने के साथ पोर्स को क्लीन करती है और एक्ने में भी फायदेमंद होती है। साथ ही मिल्क पाउडर त्वचा को नेचुरल ब्राइटनिंग देता है और डॉर्क स्पॉट्स को हल्का करता है। एलोवेरा जेल या दही त्वचा को कूलिंग और हीलिंग देता है और जलन व एलर्जी से भी राहत मिलती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़