खूबसूरत पैरों के लिए घर पर ही करें पेडीक्योर, जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

pedicure at home

अगर आपका चेहरा खूबसूरत हो लेकिन पैर पर गंदगी जमा हो तो यह देखने में बहुत भद्दा लगेगा। यही कारण है कि आजकल लोग पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाते हैं। लेकिन यह काफी महँगा होता है और कई बार पार्लर जाना संभव भी नहीं होता है। ऐसे में आप बिना पैसे खर्च किए घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं।

खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों का सुंदर होना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपका चेहरा खूबसूरत हो लेकिन पैर पर गंदगी जमा हो तो यह देखने में बहुत भद्दा लगेगा। यही कारण है कि आजकल लोग पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाते हैं। लेकिन यह काफी महँगा होता है और कई बार पार्लर जाना संभव भी नहीं होता है। ऐसे में आप बिना पैसे खर्च किए घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर पर पेडीक्योर करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बताएंगे -

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये होममेड फेसपैक

घर पर पेडीक्योर करने की सामग्री 

नेल पेंट रिमूवर

कॉटन

नेल कटर

नेल फाइलर

तौलिया

प्यूमिक स्टोन 

नेल ब्रश

स्क्रब करने का ब्रश

शहद

मॉइश्चराइजिंग क्रीम 

नींबू कटे हुए

गुलाब या गेंदे का फूल 

हर्बल शैम्पू

टब और गुनगुना पानी

घर पर पेडीक्योर करने की विधि 

स्टेप- 1

सबसे पहले पैरों के नाखूनों को साफ करें और फिर उनको नेल फाइलर से शेप दें। 

स्टेप- 2

अब एक टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें नींबू का रस और गुलाब  की पत्तियां डालें। इसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट के रखें। जब पैरों की त्वचा नर्म हो जाए तो नाखूनों को ब्रश से साफ करें। एड़ियों को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें और सारी डेड स्किन निकाल लें।

स्टेप- 3

अब नींबू की स्लाइस को अपने पैरों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन टिप्स को अपनाकर होंठों की समस्या को करें दूर

स्टेप- 4

इसके बाद शहद में थोड़ी सी मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर पैरों को स्क्रब करें। थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद पैरों को फिर से गुनगुने पानी से साफ करें। 


स्टेप- 5

अंत में पैरों को अच्छे से धोने के बाद तौलिए से पोंछ लें। जब पैर अच्छी तरह सूख जाएं तो पैरों में क्रीम लगाकर मोज़े पहन लें।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़