Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

सर्दियों में साड़ी पहनना कई लोगों को मुश्किल लग सकता है, लेकिन सही स्टाइलिंग के साथ यह मौसम साड़ी के लिए बेहद खूबसूरत और रॉयल बन जाता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कई बार साबित किया है कि ठंड के दिनों में भी साड़ी को स्मार्ट और स्टाइलिश अंदाज में कैसे कैरी किया जा सकता है।
खासतौर पर भारतीय नारी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती है। साड़ी एक प्रकार से ट्रेडिशनल पोशाक मानी जाती है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में इस पहनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्दी के कारण अक्सर साड़ी को अनकंफर्टेबल समझा जाता है, जबकि सही फैब्रिक, लेयरिंग और स्टाइलिंग इस मौसम में भी चार चांद लगा सकता है। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर होकर साड़ी को बेहद ही एलिगेंट, ग्रेसफुल और ट्रेंडी तरीके से पहन सकते हैं। आप सर्दियो में वेलवेट साड़ियों से लेकर फुल स्लीव्स ब्लाउज, जैकेट स्टाइलिंग और शॉल लियरिंग करके, विंटर साड़ी लुक को स्टाइल कर सकते हैं।
सर्दियों में साड़ी स्टाइल करने के आसान और ट्रेंडी टिप्स-
गर्म व हैवी फैब्रिक का चयन करें
विंटर में आप वेलवेट, बनारसी सिल्क, कांजीवरम सिल्क, ऊनी साड़ियां या टिश्यू सिल्क ठंड के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं। यह ना सिर्फ शरीर को गर्म रखती हैं बल्कि लुक को भी रिच और एलिगेंट बनाती हैं।
फुल स्लीव्स या हाई-नेक ब्लाउज पहनें
अगर आप सर्दियों में ब्लाउज का सही चयन करते हैं, तो यह सोने पर सुहागा है। फुल स्लीव्स, हाई-नेक या कॉलर वाले ब्लाउज ठंड से बचाते हैं और साड़ी लुक को क्लासी टच देते हैं। वेलवेट, ब्रॉकेड या सिल्क ब्लाउज विंटर के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
जैकेट, शॉल या केप से करें लेयरिंग
आप चाहें तो साड़ी के ऊपर जैकेट, केप या कढ़ाईदार शॉल पहनना विंटर स्टाइलिंग का सबसे स्मार्ट तरीका है। यह ना सिर्फ आपको गर्म रखता है बल्कि साड़ी को इंडो-वेस्टर्न व मॉडर्न लुक दे सकते हैं।
इनर लेयर पर ध्यान दें
जब आप साड़ी पहनें तो अंदर थर्मल या फुल स्लीव्स इनर टॉप पहन सकती हैं। इससे ठंड से बचाव किया जाता है और साड़ी का शेप भी खराब नहीं होता है। इस तरह की ट्रिक को आप ओपन जगहों पर होने वाले फंक्शन्स के लिए उपयोगी हो सकती है।
स्वेटर या टर्टल नेक के साथ एक्सपेरिमेंट करें
यदि आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ फाइन निट स्वेटर या टर्टल नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। यह इंडो-वेस्टर्न स्टाइल ठंड में भी आपको स्टाइलिश बनाए रखेगा।
अन्य न्यूज़












