Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना स्किन कर सकती है सफर

Summer Makeup Tips
Creative Commons licenses

गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में हैवी मेकअप से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इस मौसम में मेकअप के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में हैवी मेकअप से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप भी हर मौसम में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इसमें मेकअप आपकी मदद करती है। लेकिन कई बार गर्मियों में मेकअप आपको परेशान कर सकता है। क्योंकि गर्मी में स्किन ऑयली और चिपचिपी दिखने लगती है।

ऐसे में आपको हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए। क्योंकि हैवी मेकअप से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। इस दौरान हमारी स्किन को अधिक संवेदनशील बनाता है और मेकअप के तत्व आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। जिससे आपको कील-मुंहासे, दाने या स्किन एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है।

फाउंडेशन

महिलाएं मेकअप में फाउंडेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप इस मौसम में हाई कवरेज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से यह पसीने के साथ बह सकता है। कई बार पसीने के वजह से यह आपके फेस पर दिखने लगता है। हाई कवरेज वाला फाउंडेशन फेस को अधिक सफेद बना सकता है। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। साथ ही आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

माइश्चराइजर

इस मौसम में हैवी मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी स्किन ऑयली हो जाएगी और चिपचिपी लगेगी। इसलिए लाइट मॉइश्चपराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जो ऑयली स्किन को हाइड्रेट रखने में सहायता करता है।

सनस्क्रीन

गर्मी के मौसम में बिना सनस्क्रीन लगाए घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए। लेकिन इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि सनस्क्रीन लाइट हो। गर्मियों में लाइट सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। जोकि वॉटर बेस्ड हो। गर्मियों में अगर आप ग्रीसी और हैवी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। तो आपकी त्वचा सांस नहीं पाएगी। जिसकी वजह से मुंहासे आदि की समस्या हो सकती है।

नाइट मास्क

सर्दियों में महिलाओं के बीच नाइट मास्क लगाना काफी लोकप्रिय रहा है। महिलाएं अक्सर अपने फेस पर हैवी नाइट क्रीम मास्क अप्लाई करती हैं। जिससे की उनकी स्किन मॉइश्चराइज रहे। लेकिन गर्मियों में इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्य़ोंकि नाइट क्रीम मास्क त्वचा के पोर्स को ब्लॉक कर देगी, जिससे आपको मुंहासे और दानों की समस्या हो सकती हैं।

क्लींजर

स्किन की साफ-सफाई का सबसे अहम हिस्सा इसकी सफाई होती है। इसलिए गर्मी के मौसम में एस्ट्रिंजेंट या टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे की आपकी स्किन साफ और ग्लोइंग लगे। इसके लिए आप होममेड प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को साफ करने के साथ ही नरम और कोमल भी बनाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़