बालों में मेहँदी लगाते समय बरतें ये सावधानियाँ वरना डैमेज हो जाएंगे बाल

henna in hair

कई बार हम बालों में मेहँदी लगाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिससे हमारे बालों को फायदा होने के बजाय नुकसान होता है। कुछ लोग बालों में मेहंदी लगाकर घंटों तक उसे सूखने के लिए छोड़ देते हैं। इससे बालों को बहुत नुकसान पहुँचता है और बालों का टेक्सचर खराब हो सकता है।

आज के समय में भी कई लोग बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और बालों को काला करने के लिए मेहँदी का इस्तेमाल करते हैं। बालों में मेहँदी लगाने से बालों को पोषण मिलता है और रूसी की समस्या भी कम होती है। बालों में मेहँदी लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। लेकिन कई बार हम बालों में मेहँदी लगाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिससे हमारे बालों को फायदा होने के बजाय नुकसान होता है। कुछ लोग बालों में मेहंदी लगाकर घंटों तक उसे सूखने के लिए छोड़ देते हैं। इससे बालों को बहुत नुकसान पहुँचता है और बालों का टेक्सचर खराब हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बालों पर कितनी देर तक मेहंदी लगाकर रखना चाहिए -

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा

बालों में कितनी देर तक मेहँदी लगाकर रखें 

अक्सर लोग बालों में मेहँदी लगाने के बाद इसे सूखने के लिए 4-5 घंटे के लिए छोड़ देते हैं। वहीं, कुछ लोग तो मेहँदी लगाने के बाद इसे रातभर के लिए छोड़ देते हैं। जबकि, ऐसा करने से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और टूट सकते हैं। हेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप बालों को काला करने के लिए मेहँदी लगा रहे हैं तो इसे डेढ़ घंटे ज़्यादा न लगाएं। वहीं, अगर आप बालों में कंडीशनिंग के लिए मेहँदी लगा रहे हैं तो इसे 40-45 मिनट तक ही रखें। उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो दें।

इसे भी पढ़ें: दूध सा निखार पाने के लिए घर पर करें मिल्क फेशियल

सीरम लगाना न भूलें 

हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार, मेंहदी को ज़्यादा देर तक लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आप मेहँदी का घोल तैयार करते समय उसमें ऑलिव ऑयल या कोई अन्य हेयर ऑयल मिला सकते हैं। इससे बाल रफ नहीं होंगे और उन्हें अच्छी शाइन भी मिलेगी। वहीं, अगर आप कंडीशनिंग के लिए बालों में मेहँदी लगा रहे हैं तो इसमें दही मिला लें, इसके बाद बालों को किसी अच्छे शैंपू और ठंडे पानी से धोएं। इसके बाद हल्के गीले बालों में तेल या सीरम लगाना न भूलें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जायेंगे।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़