चेहरे से मेकअप उतारने का सबसे सस्ता और सरल तरीका

The cheapest and easiest way to get the makeup from face
रेनू तिवारी । Feb 23 2018 1:21PM

पार्टी या किसी फंक्शन से देर से आने पर मेकअप हटाने के झंझट से बचने के लिए लोग मेकअप बिना छुड़ाए ही सो जाते हैं। इस आदत से चेहरे को नुक्सान पहुंचता है साथ ही चेहरे की स्किन खराब हो जाती है।

पार्टी या किसी फंक्शन से देर से आने पर मेकअप हटाने के झंझट से बचने के लिए लोग मेकअप बिना छुड़ाए ही सो जाते हैं। इस आदत से चेहरे को नुक्सान पहुंचता है साथ ही चेहरे की स्किन खराब हो जाती है। मेकअप लगाकर सोने से त्वचा के रोमछिद्र बंद रहते हैं और त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता। 

पहले आई मेकअप

आंखों का मेकअप छुड़ाने के लिए कभी भी टिशू पेपर या टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल न करें। इसके लिए आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। कॉटन बॉल को आई मेकअप रिमूवर में भिगोकर हल्के हाथ से आंखों का मेकअप उतारें। 

फेस मेकअप

मेकअप रिमूव करने के लिए हमेशा अल्कोहल फ्री क्लींजर, नॉन सोपी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस से फाउंडेशन हटाने के लिए मेकअप रिमूवर या क्लींजर में कॉटन बॉल को भिगाकर धीरे-धीरे पूरे चेहरे से इसे उतारना चाहिए।

लिप मेकअप

लिप्स का मेकअप हटाने के लिए सबसे अच्छी पेट्रोलियम जेली है। इसे होठों पर लगाकर लिप्स को टिशू पेपर या कॉटन से साफ कर लें। लिपस्टिक रिमूव करने के लिए कोल्ड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए होठों पर कोल्ड क्रीम लगाकर दो मिनट छोड़ दें फिर टिशू पेपर से साफ कर लें। 

-रेनू तिवारी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़