वैलेंटाइन डे पर करें ऐसा मेकअप, पार्टनर की निगाहें टिकी रहे आप पर

valentine-makeup-tips-for-women
मिताली जैन । Feb 13 2020 1:05PM

अगर मेकअप की शुरूआत में स्किन को ठीक तरह से साफ न किया जाए तो इससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। स्किन को मेकअप के लिए तैयार करने के लिए पहले सीटीएम किट यानी क्लीजंर, टोनर व मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।

वैलेंटाइन का दिन किसी भी कपल के जीवन में एक खास जगह रखता है, फिर चाहे वह मैरिड हों या अनमैरिड। प्यार के इस खुशनुमा दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस बार वैलेंटाइन पर बेहद खूबसूरत और अलग दिखने की चाह रखती हैं तो अपने कपड़ों के साथ−साथ मेकअप पर भी पूरा ध्यान दें। मेकअप ही आपकी सुदंरता में चार−चांद लगाता है। तो चलिए जानते हैं वैलेंटाइन पर कैसा हो आपका मेकअप−

स्किन को करें साफ

अगर मेकअप की शुरूआत में स्किन को ठीक तरह से साफ न किया जाए तो इससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। स्किन को मेकअप के लिए तैयार करने के लिए पहले सीटीएम किट यानी क्लीजंर, टोनर व मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। इसके बाद प्राइमर की मदद से एक बेस तैयार करें। अब आप फाउंडेशन व कंसीलर का प्रयोग करें। चूंकि मौसम में अभी भी ठंडक है, इसलिए फाउंडेशन लिक्विड ही चुनें।  

इसे भी पढ़ें: त्वचा की सही देखभाल के लिए सर्दियों में रखिए इन बातों का ध्यान

करें कुछ अलग

चूंकि इस दिन आपको हर दिन से थोड़ा अलग लगना है, इसलिए मेकअप के दौरान कुछ एक्सपेरिमेंट करें, ताकि आपको एक नया लुक मिले। उदाहरण के तौर पर, अगर आप वैलेंटाइन पार्टी में जा रही हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जा रही हैं तो स्मोकी आईज क्रिएट करें। स्मोकी आईज बनाते समय आप ब्लैक व ब्राउन कलर के अतिरिक्त अपनी डेस से मैचिंग व कुछ अलग तरह के डार्क व बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

न भूलें बेसिक रूल

इस दिन आप भले ही बोल्ड दिखना चाहती हों लेकिन फिर भी मेकअप के बेसिक रूल को इग्नोर न करें। मसलन, अगर आप स्मोकी आईज क्रिएट कर रही हैं तो लिपस्टिक को लाइट ही रखें। वहीं अगर आप अपने होंठों को हाईलाइट करना चाहती हैं तो बोल्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें लेकिन इस स्थित मिें आंखों का मेकअप लाईट होना चाहिए। साथ ही वैलेंटाइन मूड को देखते हुए रेड के डिफरेंट शेड्स को मेकअप में कहीं न कहीं इस्तेमाल अवश्य करें। 

इसे भी पढ़ें: जानें कैसे इन आदतों की वजह से हो जाते हैं मुंहासे

अगर करें वैलेंटाइन पार्टी

वैलेंटाइन के दिन बहुत से लोग पार्टी करना पसंद करते हैं। इस दिन अगर आप भी किसी पार्टी में जा रही हैं तो खुद केा पार्टी रेडी बनाने के लिए आप ग्लिटर व शिमर का इस्तेमाल कर सकती है। इन दिनों गोल्ड कलर भी काफी इन है। उसे भी आंखों पर इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। आप वैलेंटाइन पार्टी के लिए आंखों पर ग्लिटर आईलाइनर या फिर आंखों के इनर कार्नर पर ग्लिटर व शिमर का प्रयोग कर सकती हैं। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़