पुरानी साड़ी का Wardrobe Makeover! Fashion Designer ने बताए Reuse के ये गजब के Tips

फैशन डिजाइनर के अनुसार, अलमारी में रखी पुरानी साड़ियों को फेंकने के बजाय उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर स्टाइलिश ड्रेस बनाई जा सकती हैं। जॉर्जेट साड़ी से मैक्सी ड्रेस, बांधनी प्रिंट से लहंगा-चोली और हैवी बॉर्डर वाली साड़ी से खूबसूरत अनारकली सूट बनवाकर वॉर्डरोब को नया लुक दिया जा सकता है।
हर भारतीय नारी के वॉर्डरोब में आपको हर ऑकेजन के लिए एक नई साड़ी जरुर मिल जाएगी। इनमें कई साड़ियां तो ऐसी भी होती हैं, जो सालों पहले किसी फंक्शन में पहनी थीं और अभी तक अलमारी में पड़ी हुई हैं। जब इस तरह से कई साड़ियां इक्कट्ठी हो जाती है, तो समझ नहीं आता है कि इनका क्या करें। इन साड़ियों को फेंक भी नहीं सकते हैं और ना ही खराब कर सकते है, तो फिर इसका क्या किया जाए? ऐसे में फैशन डिजाइनर प्रीति जैन ने बताया है कि कैसे पुरानी साड़ी को दोबारा से रीयूज कर सकते हैं। खासतौर पर आप अपनी जॉर्जेट फैब्रिक साड़ी को कई तरह से अलग रुप दे सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे आप अपनी साड़ी को न्यू तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रिंटेड या फ्लोरल साड़ी है तो बनवाएं ड्रेस
यदि आपकी जॉर्जेट की साड़ी है और उस पर फ्लोरल प्रिंट है, तो आप इससे सुंदर लुक पाने के लिए ड्रेस बनवा सकती हैं। ऐसे फैब्रिक और प्रिंट्स से बनी मैक्सी ड्रेस और मिडी ड्रेस काफी फैंसी लगती हैं और देखने में भी पता नहीं चलता है कि साड़ी बनवाई हैं। इस तरह से आप अपनी पुरानी साड़ी को मॉर्डन टच दे सकते हैं।
बांधनी प्रिंट या लहरिया प्रिंट साड़ी हो तो ऐसे रीयूज करें
अगर आपके पास बांधनी प्रिंट या फिर लहरिया प्रिंट साड़ी है, तो आप इस तरह की साड़ी को अलग-अलग तरीके से रीयूज कर सकते हैं। इनका लहंगा-चोली सेट देखने में काफी ट्रेडिशनल और सुंदर लगता है। इसके साथ ही आप ए लाइन सूट, घेरदार प्लाजो विद श्रग भी बनवा सकती हैं।
हेवी बॉर्डर वाली साड़ी से ये बनवाएं
अगर आपके पास हेवी बॉर्डर वाली साड़ियों भी जरूर होंगी, जिनका समझ ही नहीं आता है कि कैसे स्टाइल करें। आप इस तरह की साड़ियों को एक सुंदर सा लॉन्ग अनारकाली सूट सिलवा सकती हैं, जिसके बॉर्डर और स्लीव्स पर आपकी साड़ी का बॉर्डर यूज हो जाएगा। चाहे आप क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग श्रग और स्कर्ट भी स्टिच करा सकती हैं।
साड़ी से बनवाएं डिजाइनर ड्रेस
यदि आपके पास काफी साड़ियों का ढेर लग गया है, तो आप किसी डिजाइनर से अलग-अलग ड्रेसेज भी डिजाइन करा सकती हैं। या फिर अपने आसपास के बुटीक पर जाएं, वहां डिजाइनर से बात करें और साड़ी के हिसाब से अलग-अलग ड्रेसेद डिजाइन करा लें। पुरानी साड़ियों को वेस्ट करने का अच्छा है कि आप इन्हें नए तरीके से दोबार स्टाइल कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़












