आमिर खान की मां की कोरोना रिपोर्ट आई सामने,एक्टर ने किया ये ट्वीट

aamir khan
निधि अविनाश । Jul 1 2020 6:02PM

कोरोना टेस्ट में आमिर और उनकी फैमिली की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इन सब के बीच उनकी मां का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था लेकिन अब उनका भी टेस्ट कराया गया और उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी आमिर ने खुद ट्वीटर पर पोस्ट करके दिया है।

एक्टर आमिर खान के घर के स्टाफ के कुछ मेंबर कोरोना पाॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण आमिर और उनकी पूरी फैमिली का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बता दें कि कोरोना टेस्ट में आमिर और उनकी फैमिली की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इन सब के बीच उनकी मां का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था लेकिन अब उनका भी टेस्ट कराया गया और उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी आमिर ने खुद ट्वीटर पर पोस्ट करके दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि " मुझे ये बताते हुए बहुत राहत है कि अम्मी का कोविड 19 रिजल्ट नेगेटिव है। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया'। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: शेखर सुमन ने सीबीआई जांच की वकालत की

 

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मंगलवार को बताया था कि उनके कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आमिर अपनी पत्नी किरण राव और उनके बेटे आज़ाद राव खान के साथ उनके मुंबई आवास पर रह रहे हैं। उनकी बेटी इरा खान लॉकडाउन के दौरान उनके साथ शामिल हुई थीं और उन्होंने घर पर अपने परिवार से साथ समय बिताया जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़