Aashram Chapter 2 Trailer: सामने आयेगा 'बाबा निराला काशीपुर वाला' का काला चेहरा
साल 2020 में बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम रिलीज हुई थी। वेब सीरीज़ आश्रम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी क्योंकि इसकी कहानी धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों पर आधारित है।
साल 2020 में बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम रिलीज हुई थी। वेब सीरीज़ आश्रम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी क्योंकि इसकी कहानी धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों पर आधारित है। कई लोगों मे सीरीज का विरोध भी किया था क्योंकि इसमें धर्म से जुड़ी चीजें भी दिखाई गयी थी।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान का कमबैक! क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'लव हॉस्टल' का किया ऐलान
तमाम विरोध के बाद भी आश्रम को लोगों ने पसंद किया और अच्छें रिव्यू भी मिले। अब एक साल के अंदर आश्रम का दूसरा सीजन भी आने वाला है। वेब सीरीज़ आश्रम 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: कड़ें विरोध के बाद बदला गया अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम का नाम, पढ़ें क्या है नया टाइटल
ट्रेलर को एमएक्स प्लेयर के चैनल ने रिलीज किया है। दूसरे सीज़न में 'बाबा निराला काशीपुर वाला' जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है, का काला पक्ष दिखाया जाने वाला है। बाबा निराला लोगों को कैसे धर्म के आड़ में धोखा देता है उसका खुलासा दूसरे सीजन में होगा। वेब सीरीज़ आश्रम 2 के ट्रेलर में इस बार आप कई नये चेहरे भी देखेंगे।
यहां देखें वेब सीरीज़ आश्रम 2 का ट्रेलर
अन्य न्यूज़