अभय एक असल प्रतिभाशाली अभिनेता हैं: आनंद एल राय

[email protected] । Aug 11 2016 4:41PM

आनंद एल राय का मानना है कि अभय देओल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और उन्हें अधिक फिल्मों में काम करना चाहिए। राय ने कहा, ‘‘अभय एक बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं।

मुंबई। आनंद एल राय का मानना है कि अभय देओल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और उन्हें अधिक फिल्मों में काम करना चाहिए। राय ने कहा, ‘‘अभय एक बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। मैंने उनके साथ ‘‘रांझणा’’ में काम किया है और मुझे ‘देव डी’, ‘ओए लकी, लकी ओए’ जैसी फिल्मों में भी उनका काम पसंद हैं। वह बहुत सोच विचार कर फिल्मों का चयन करते हैं। किसी फिल्म में काम करने का फैसला उनका अपना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक आसल प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मैं उनसे यह बात अक्सर कहता रहता हूं। वह एक फिल्म करते हैं और फिर कहीं चले जाते हैं। मैं उनसे यह कहता रहता हूं कि उन्हें काम करते रहना चाहिए और निर्देशकों को उनकी जरूरत है।’’ राय अब अभय और डायना पेंटी अभिनीत फिल्म ‘‘हैप्पी भाग जायेगी’’ लेकर आये हैं। यह फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़