अनूप सोनी ने कहा, मेरे अंदर का अभिनेता बेचैन था

actor-inside-me-was-restless-anup-soni
[email protected] । Aug 16 2018 4:28PM

लोकप्रिय टीवी अभिनेता अनूप सोनी ने कहा है कि उन्होंने फिल्मों में काम करने का निर्णय लिया है क्योंकि आज की तारीख में बड़ा पर्दा ज्यादा रोमांचक है।

मुंबई। लोकप्रिय टीवी अभिनेता अनूप सोनी ने कहा है कि उन्होंने फिल्मों में काम करने का निर्णय लिया है क्योंकि आज की तारीख में बड़ा पर्दा ज्यादा रोमांचक है। अपराध पर आधारित धारावाहिक ‘क्राइम पेट्रोल’ से नौ सालों से जुड़े सोनी ने अपने फिल्मी कैरियर पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए इस कार्यक्रम को अलविदा कह दिया है। 

उन्होंने स्वीकार किया कि इस कार्यक्रम से उन्हें एक अभिनेता के तौर पर विश्वसनीयता और सम्मान हासिल करने में मदद मिली। अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनके अंदर का अभिनेता बैचेन था। वह और अधिक अभिनय करना चाहता है। गौरतलब है कि पिछले साल के आखिर में सोनी ने छोटे पर्दे को अलविदा कहने का फैसला किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़