मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा

Angkrish Raghuvanshi
ANI
अंकित सिंह । Dec 26 2025 6:07PM

मुंबई के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में फील्डिंग के दौरान गर्दन में गंभीर चोट लगने के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैच पकड़ते समय लगी इस चोट के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और अब उनकी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन का इंतजार है। यह दुर्घटना मुंबई और केकेआर दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

मुंबई के लिए चिंता का विषय बन चुकी मुंबई टीम के स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी 26 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में गंभीर चोट का शिकार हो गए। गौरतलब है कि 21 वर्षीय रघुवंशी को फील्डिंग करते समय गर्दन और कंधे में चोट आई। खबरों के मुताबिक, घटना के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुई, जब रघुवंशी ने स्लॉग स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। 

इसे भी पढ़ें: धमाकेदार फॉर्म में विराट कोहली, कोच बोले- 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार

रघुवंशी डीप मिड-विकेट पर तैनात थे और कैच लेने के प्रयास में डाइव लगाते हुए उन्हें चोट लग गई। गौरतलब है कि रघुवंशी ने मुंबई की पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए, और उनके साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए रघुवंशी को टूर्नामेंट के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

दो सीजन में 21 वर्षीय रघुवंशी ने केकेआर के लिए 22 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 463 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक लगाए हैं। वीएचटी के पहले मैच में रघुवंशी सिक्किम के खिलाफ 38 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में नजर आए थे। यह दिलचस्प बात है कि स्ट्रेचर और एम्बुलेंस को मैदान पर आने में देरी हुई, इस दौरान रघुवंशी को गर्दन हिलाने में असमर्थ और काफी परेशान देखा गया। उन्हें सीटी स्कैन के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। स्कैन के बाद ही चोट की गंभीरता का पता चलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़