नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए अभिनेता Vikrant Massey, कहा- NDA सरकार ने 10 साल अच्छा काम किया है

 Vikrant Massey
ANI
रेनू तिवारी । Jun 9 2024 7:02PM

अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं को भी मंत्री बनाया जाएगा।

इस उपलब्धि के साथ ही नरेंद्र मोदी (73) जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने लगातार तीन बार भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। हालांकि उन्होंने केंद्र में सत्ता में पांच साल और जीते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वे लोकसभा में भाजपा के पूर्ण बहुमत खोने के बाद सत्ता साझा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या है Munjya का 3AM कनेक्शन? Abhay Varma ने फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी डरावनी घटना का जिक्र किया

अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा, "यह ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है... मैं एनडीए सरकार के अगले 5 सालों का इंतजार कर रहा हूं। सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है। मैंने बदलाव देखा है। भारत एक बड़ा देश है और बदलाव रातों-रात नहीं होता, इसके लिए समय चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के नये पोस्टर में Deepika Padukone दिखी परेशान, फैंस हुए चिंतित, एक्ट्रेस की जमकर हो रही तारीफ

कार्यक्रम में बॉलीवुड जगत के कई सारे लोग शामिल हुए हैं जिसमें से शाहरुख खान भी शामिल है। इसके अलाव अभिनेता से नेता बनीं सासंद कंगना रनौत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़