सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ीं अभिनेत्री विद्या बालन

[email protected] । Oct 25 2016 5:53PM

अभिनेत्री विद्या बालन अंतत: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ गयी हैं। विद्या का ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पहले से एकाउंट था लेकिन वह बहुत सक्रिय नहीं थीं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’’ के प्रदर्शित होने के पहले फेसबुक से जुडीं।

मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन अंतत: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ गयी हैं। विद्या का ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पहले से एकाउंट था लेकिन वह बहुत सक्रिय नहीं थीं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’’ के प्रदर्शित होने के पहले फेसबुक से जुडीं। विद्या ने एक बयान में कहा कि फेसबुक पर होना रोमांचक है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें वह क्षण काफी अच्छा लगा जब उन्होंने पेज की शुरूआत की और लोग सवाल करने लगे। उन्होंने कहा कि वह वास्तविक संवाद के लिए तैयार हैं। ‘‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’’ 2012 की सुजय घोष निर्देशित फिल्म ‘‘कहानी’’ का सिक्वल है। यह फिल्म दो दिसंबर को प्रदर्शित होगी और इसमें अर्जुन रामपाल ने भी अभिनय किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़