‘लुका छुपी’ के बाद इस फिल्म में धमाल मचाएंगे कृति-पंकज, देखें पोस्टर

after-luka-chuppi-kriti-pankaj-will-make-a-comeback-in-this-film-see-posters
[email protected] । Aug 30 2019 1:20PM

निर्देशक लक्ष्मण उतेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ में एक बार फिर कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करेंगे। इससे पहले इस तिकड़ी ने फिल्म ‘लुका छुपी’ में साथ काम किया था। ‘मिमी’ 2011 के राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचंय’ पर आधारित होगी। इसकी कहानी ‘सरोगेसी’ पर आधारित थी।

मुम्बई। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ में एक बार फिर कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करेंगे। इससे पहले इस तिकड़ी ने फिल्म ‘लुका छुपी’ में साथ काम किया था। ‘मिमी’ 2011 के राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचंय’ पर आधारित होगी। इसकी कहानी ‘सरोगेसी’ पर आधारित थी।

इसे भी पढ़ें: निक जोनस की ज़िंदगी के ख़ास मौके पर प्रियंका चोपड़ा उनके साथ क्यों नहीं थीं?

दिनेश विजन की कम्पनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ इसका निर्माण ‘जियो स्टूडियो’ के साथ मिलकर करेगी। दिनेश विजन ने एक बयान में कहा कि मार्मिक कहानियां बयां करना रोमांचक होता है और अगर यह सत्य आधारित हो तो यह और भी रोमांचक हो जाता है। ‘मिमी’ ऐसी ही एक कहानी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़