दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे दिल चाहता है के यह एक्टर, तब्बू ने शेयर किया पोस्ट

Google common license
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 30 2022 4:37PM
दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू के साथ अक्षय खन्ना नजर आएंगे।तब्बू ने फिल्म में अक्षय के शामिल होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दृश्यम 2 में अहम किरदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना के शामिल होने पर बेहद खुशी हुई।
मुंबई।मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी रीमेक में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। अजय और तब्बू इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'राम सेतू' जैसी गंभीर फिल्म का 'पोस्टर' के कारण उड़ा मजाक! आखिर अक्षय कुमार को क्यों नहीं दिखी इतनी बड़ी गलती?
तब्बू ने फिल्म में अक्षय के शामिल होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दृश्यम 2 में अहम किरदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना के शामिल होने पर बेहद खुशी हुई।’’ अक्षय ‘दिल चाहता है’, ‘हंगामा’, ‘रेस’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘दृश्यम 2’ में अक्षय के किरदार के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गयी है। फिल्म के पहले संस्करण का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था। यह 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक था।












