दिलजीत दोसांझ ने एमी में मचाया धमाल, आलिया भट्ट बोलीं- 'आप बहुत चमक रहे हैं!'

Alia Bhatt
ANI
Renu Tiwari । Sep 29 2025 12:56PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को प्रशंसित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनके प्रदर्शन के लिए ‘इंटरनेशनल एमी पुरस्कार’ के लिए नामांकित होने पर बधाई दी।

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को प्रशंसित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनके प्रदर्शन के लिए ‘इंटरनेशनल एमी पुरस्कार’ के लिए नामांकित होने पर बधाई दी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोसांझ ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई थी, जिनकी 1988 में 27 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Thamma Trailer OUT | थम्मा में पिशाच बने आयुष्मान! इंसानियत बचाने नवाज़ुद्दीन के 'बेताल' रूप से टक्कर, जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी

इस फिल्म में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने भी अभिनय किया है। दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए चुना गया है। साथ ही इस फिल्म को टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज श्रेणी में भी नामांकित किया गया है। वर्ष 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुकीं भट्ट ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ और इस रत्न में शामिल टीम को बधाई! वाकई बहुत चमक रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Neeraj Ghaywan ने दी थी चेतावनी! 'Homebound' के किरदारों को हल्के में नहीं ले सकते: Ishaan Khatter

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में, दोसांझ का मुकाबला ‘लुडविग’ (ब्रिटेन) के लिए डेविड मिशेल, ‘यो, एडिक्टो’ (स्पेन) के लिए ओरियोल प्ला और ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सोलिट्यूड’ (कोलंबिया) के लिए डिएगो वास्केज से होगा। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ अप्रैल 2024 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी और इसके गीतों को भी सराहना मिली थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़