Kashmir की बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूटिंग करना नहीं था आसान, Alia Bhatt ने VLog में किया खुलासा

Alia Bhatt
Instagram
एकता । Jul 11 2023 4:52PM

आलिया का व्लॉग 'तुम क्या मिले' गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर जाने से शुरू होता है। इसके बाद अभिनेत्री ने व्लॉग में वहां के माइनस तापमान में शूटिंग करने की झलक शेयर की है। आलिया बता रही है कि ये गाना उन्होंने राहा के जन्म के बाद शूट किया था और वापस शेप में आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है, जो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'तुम क्या मिले' की शूटिंग के दौरान बनाया गया है। बता दें, इस गाने की शूटिंग कश्मीर में हुई है। आलिया ने कश्मीर के माइनस डिग्री तापमान में साड़ी पहनकर गाने की शूटिंग की थी। ख़ास बात यह है कि अभिनेत्री ने माँ बनने के कुछ महीनों बाद इस गाने को शूट किया था। इस बात का खुलासा करण जौहर ने गाने की रिलीज के दौरान किया था। गाने के लिए वापस फिगर में लौटने के लिए आलिया ने काफी मेहनत की है। अभिनेत्री ने व्लॉग में अपने वर्कआउट सेशन की झलक दिखाई है।

इसे भी पढ़ें: Stree 2 Filming Begins । चंदेरी में फैला सरकटे का आतंक, रक्षा करने आएगी स्त्री? शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

आलिया भट्ट का व्लॉग 'तुम क्या मिले' गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर जाने से शुरू होता है। इसके बाद अभिनेत्री ने अपने व्लॉग में वहां के माइनस तापमान में शूटिंग करने की झलक शेयर की है। इन सब के बीच आलिया बता रही है कि ये गाना उन्होंने राहा के जन्म के बाद शूट किया था और वापस शेप में आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन की झलक दिखाई। इसके अलावा व्लॉग में मनीष मल्होत्रा और करण जौहर को गाने की शूटिंग के दौरान बातचीत करते देखा जा सकता है। व्लॉग में अंत में, करण और आलिया को गाड़ी में बैठे बात करते देखा जा सकता है। करण बता रहे हैं कि उन्होंने लगभग 17 साल के बाद सिफॉन साड़ी में कोई गाना शूट किया है। ये आसान नहीं था।

इसे भी पढ़ें: Box Office Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा, अभिनेता ने दर्शकों का किया शुक्रिया

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से करण जौहर फिर से निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड दिग्गज कलाकार जैसे जया प्रदा, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़