''खाली पीली'' में ईशान-अनन्या की दिखी लाजवाब केमिस्ट्री, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

ananya-panday-ishaan-khatter-khali-peeli-first-look-released
[email protected] । Aug 28 2019 2:36PM

फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ में इशान और अनन्या पांडे साथ नजर आएंगे। जफर ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जफर जी स्टूडियो के साथ मिलकर ‘खाली पीली’ का निर्माण करेंगे।

मुंबई। फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ में इशान और अनन्या पांडे साथ नजर आएंगे। जफर ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जफर जी स्टूडियो के साथ मिलकर ‘खाली पीली’ का निर्माण करेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या आदित्य रॉय कपूर जल्द ही शादी कर नई ज़िंदगी शुरू करने वाले हैं?

‘धड़क’ से फिल्मी दुनिया में करियर की शुरुआत करने वाले ईशान ने अपने नाम से उपनाम ‘खट्टर’ हटा लिया है। अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की थी। इस फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं और यह मुंबई की पृष्ठभूमि में बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म में संगीतकार ‘विशाल-शेखर’ की जोड़ी संगीत देगी और इसकी शूटिंग 11 सितंबर से शुरू होगी। यह फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़