Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत

firecracker
ANI

कोंडोटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि इरशाद (40) कोंडोटी में अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर आतिशबाजी कर रहा था, तभी स्कूटर पर भारी मात्रा में रखे हुए पटाखों पर चिंगारी पड़ गई।

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की शानदार जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ना एक कार्यकर्ता के लिए जानलेवा साबित हुआ। जो पटाखा उसके पास था, उसमें गलती से विस्फोट हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोंडोटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि इरशाद (40) कोंडोटी में अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर आतिशबाजी कर रहा था, तभी स्कूटर पर भारी मात्रा में रखे हुए पटाखों पर चिंगारी पड़ गई।

पुलिस ने बताया कि पटाखों में विस्फोट होते ही स्कूटर में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़