अनुष्का शर्मा ले रही हैं क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह वीडियो

anushka sharma
निधि अविनाश । Mar 13 2022 12:59PM

अनुष्का शर्मा क्रिकेट मैदान में दिन-रात प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में अनुष्का ने वीडियो और तस्वीरें शेयर किया है जिसमें वह मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। बता दें कि, एक्ट्रेस की यह वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा क्रिकेट मैदान में अपने पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा होगा। लेकिन अब वह अपने आने वाली फिल्म में खुद एक क्रिकेटर का किरदार निभाने वाली है। इसके लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत करते हुए नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा क्रिकेट मैदान में दिन-रात प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में अनुष्का ने वीडियो और तस्वीरें शेयर किया है जिसमें वह मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। बता दें कि, एक्ट्रेस की यह वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: नयी फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही नातिन और बेटी ने कर दिया ये कमेंट

अनुष्का को पहले पहलवानी करते देखने के बाद अब वह क्रिकेटर के तौर पर लोगों का दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसी के लिए वह काफी तैयारियां करते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें कि, अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी तैयार करना भी शुरू कर दिया है और फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में आप अनुष्का को आप ग्राउंड पर पसीना बहाते हुए देख सकते है। इस ट्रेनिंग वाली वीडियो को देखने के बाद लोग विराट कोहली पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर नजर डाले तो नेटिजंस कह रहे है कि, अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ट्रेनिंग दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, बेटी वामिका को जन्म देने के बाद अनुष्का का चकदा एक्सप्रेस पहली फिल्म है। अनुष्का की आखिरी फिल्म साल 2018 में जीरो आई थी। बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का ने अपना पूरा ध्यान बेटी के परवरिश पर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़