लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

H-1B
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 26 2025 5:14PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर जायसवाल ने कहा कि जी हां, भारत सरकार को उन भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं जिन्हें वीजा अपॉइंटमेंट में देरी या पुनर्निर्धारण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने एच-1बी वीजा नियुक्तियों के निर्धारण में देरी और कठिनाइयों के मुद्दे के साथ-साथ इस मुद्दे से संबंधित अन्य चिंताओं को संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारतीय अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिकी पक्ष के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं, हालांकि वीजा संबंधी मामले वीजा जारी करने वाले देश की संप्रभुता के अंतर्गत आते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर जायसवाल ने कहा कि जी हां, भारत सरकार को उन भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं जिन्हें वीजा अपॉइंटमेंट में देरी या पुनर्निर्धारण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम समझते हैं कि वीजा संबंधी मुद्दे किसी भी देश की संप्रभुता का विषय हैं। हमने इन मुद्दों और अपनी चिंताओं को अमेरिका के अधिकारियों के समक्ष, नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी दोनों जगह, उठाया है।

इसे भी पढ़ें: H-1B वीजा एप्लीकेंट्स पर ट्रंप की सख्ती, भारतीयों पर कितना असर?

हमें उम्मीद है कि इन देरी और बाधाओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांसुलर मुलाकातों की समय-सारणी और पुनर्निर्धारण में समस्याओं के कारण, कई लोग लंबे समय तक फंसे हुए हैं और आगे कहा कि इन समस्याओं के कारण "उनके परिवारों को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उनके पारिवारिक जीवन और उनके बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ा है। अमेरिकी सरकार की ओर से भी एक सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि 15 दिसंबर से उन्होंने अपनी समीक्षा प्रक्रिया का विस्तार किया है, जिसमें विशेष व्यवसाय के लिए अस्थायी एच-1बी वीजा आवेदकों के साथ-साथ एच4 श्रेणी के वीजा के अंतर्गत आने वाले आश्रितों को भी शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...

उन्होंने आगे कहा कि यह विशेष बदलाव वैश्विक स्तर पर सभी देशों पर लागू होता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, सरकार इस मुद्दे को सुलझाने और भारतीय नागरिकों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए अमेरिकी पक्ष के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़