- |
- |
अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 4.5 करोड़ फॉलोअर्स, शेयर की Vintage तस्वीर
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 9, 2021 16:54
- Like

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 4.5 करोड़ फॉलोअर हो गए है।ट्विटर पर बच्चन ने अपने एक प्रशंसक का शुक्रिया अदा किया, जिसने उनकी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें युवा बच्चन अपने पिता व कवि हरिवंश राय बच्चन का आशीर्वाद ले रहे हैं।
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर फॉलोअर की संख्या शनिवार को 4.5 करोड़ हो गई। 78 वर्षीय अभिनेता ट्विटर पर सक्रिय रहनेवाले बॉलीवुड कलाकारों में से एक हैं। बच्चन फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया साइट पर मौजूद हैं। वहीं टम्लबर पर उनका एक निजी ब्लॉग भी है। ट्विटर पर बच्चन ने अपने एक प्रशंसक का शुक्रिया अदा किया, जिसने उनकी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें युवा बच्चन अपने पिता व कवि हरिवंश राय बच्चन का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस तस्वीर पर बच्चन के प्रशंसक ने लिखा, ‘‘ 4.5 करोड़ की शुरुआत पूज्य मां और पूज्य बाबूजी के आशीर्वाद से हुआ।’’
T 3777 - The caption informs of 45 million on Twitter .. thank you Jasmine, but the picture says a lot more ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 9, 2021
Its the moment I came home surviving death after the 'Coolie' accident ..
Its the first time ever I saw my Father breaking down !
A concerned little Abhishek looks on ! pic.twitter.com/vFC98UQCDE
इसे भी पढ़ें: सनी लियोन ने गाया सलमान खान के साथ गाना, हो गयी AWKWARD Moment का शिकार
इस तस्वीर से जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए बच्चन ने लिखा, ‘‘ यह तस्वीर काफी कुछ कहती है…यह ऐसा क्षण था जब मैं ‘कुली’ की घटना के बाद मौत के मुंह से निकलकर घर लौटा था। पहली बार मैंने अपने पिता को रोते देखा था। अभिषेक भी चिंतित नजर आ रहा था।’’ मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कुली’ की बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और ठीक होने में कई महीने लग गए थे। मेगास्टार इस घटना को पुनर्जन्म बताते हैं। अभिनेता को फेसबुक पर अभी 2.9 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 2.45 करोड़ फॉलोअर हैं। मौजूदा समय में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा 6.47 फॉलोअर हैं।
अजय देवगन और काजोल की शादी को पूरे हुए 22 साल, संजय दत्त ने खास अंदाज में किया विश
- रेनू तिवारी
- फरवरी 24, 2021 18:12
- Like

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी और आज अपनी 22 वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। खास मौके पर संजय दत्त ने काजोल और अजय को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी और आज अपनी 22 वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। खास मौके पर संजय दत्त ने काजोल और अजय को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।
संजय दत्त अभिषेक दुधैया की आगामी युद्ध ड्रामा भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे। अजय को अपना भाई कहते हुए, संजय ने उन्हें और काजोल को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई दी। उन्होंने इस जोड़े की एक क्यूट फोटो ट्वीट की और लिखा, “एक बहुत ही खुशहाल मैरिज एनिवर्सरी भाई! आप दोनों को एक साथ हमेशा बनें रहें ये मेरी कामना है।
A very Happy Marriage Anniversary brother! Wishing you both many more years of togetherness. @ajaydevgn @itsKajolD pic.twitter.com/DuOB6CKYVD
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 24, 2021
इससे पहले अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और काजोल की सालगिरह पर एक कस्टमाइज़्ड वाइन बोतल की तस्वीर साझा की। इस पर लिखे '1999 के बाद से बोतलबंद' शब्द थे। दंपति की तस्वीर बोतल पर लेबल के रूप में दिखाई पड़ रही है। मानों ऐसा लग रहा है अजय-काजोल के नाम की ही वाइन हो।
इसे भी पढ़ें: निगेटिव रोल में भी हीरोइन से अधिक चर्चा में रहीं ललिता पवार
काजोल और अजय देवगन ने 1999 में एक अंतरंग शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी पंजाबी के साथ-साथ मराठी रीति-रिवाज में भी हुई थी। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं निसाऔर युग देवगन, जिनका काजोल और अजय ने 2010 में स्वागत किया था। काजोल और अजय को आखिरी बार 2019 में तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर में बड़े पर्दे पर एक साथ देखा गया था।
View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने रिलीज किया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर
- रेनू तिवारी
- फरवरी 24, 2021 17:57
- Like
आख़िरकार एक बहुत लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ, संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर आलिया भट्ट-अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीज़र आज (24 फरवरी) जारी कर दिया गया है।
आख़िरकार एक बहुत लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ, संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर आलिया भट्ट-अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीज़र आज (24 फरवरी) जारी कर दिया गया है। फिल्म में आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी की भूमिका निभा रही है। इससे पहले आज एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की गई थी। फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: निगेटिव रोल में भी हीरोइन से अधिक चर्चा में रहीं ललिता पवार
जारी हुआ गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर
गंगूबाई काठियावाड़ी का टीज़र जारी करने के लिए आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो सर .. मैं आपको और आपके जन्मदिन को मनाने का कोई बेहतर तरीका नहीं सोच सकती थी इस लिए मैं आपके जन्मदिन के दिन इस आने वाली नयी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर रिलीज कर रही हूं।
इसे भी पढ़ें: दिलकश मुस्कान और खूबसूरत अदाकारी के लिए आज भी याद आती हैं मधुबाला
आलिया ने फिर मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा
टीजर में आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के रूप में पेश किया गया है। अभिनेत्री का गुजराती लहजा हाजिर हो रहा है और टीज़र को देखते हुए, यह निश्चित है कि आलिया ने फिल्म में एक बार फिर शानदार काम किया है। टीजर में उनके संवादों की झलक उसी का प्रमाण है। एक डायलॉग में आलिया कहती है कि "गंगूबाई चांद थी और चांद रहगी।" इसमें आलिया की आवाज काफी दमदार लग रही हैं।
30 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में गंगूबाई कोतवाली, वेश्यालय की मालकिन और काठियावाड़ नाम की लड़की की कहानी को दिखाया गया है। एक मासूस की लड़की की वेश्यालय की मालकिन बनने के संघर्ष को आप पर्दे पर देखेंगे। इस लड़की के पास नियति के फैसले को अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। कहानी लेखक एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित मुंबई के माफिया क्वींस पर आधारित है। इससे पहले आज, आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ की तारीख की घोषणा करने के लिए एक पोस्टर साझा किया। उसने लिखा, "सिनेमाघरों में 30 जुलाई, 2021," उसके बाद दो दिल की एमोजि भी बनाये थे।
View this post on Instagram
Related Topics
gangubai kathiawadi gangubai kathiawadi release date gangubai kathiawadi teaser gangubai kathiawadi teaser out gangubai kathiawadi actors gangubai kathiawadi director gangubai kathiawadi cast gangubai kathiawadi alia bhatt alia bhatt films alia bhatt pics bollywood news hindi bollywood गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्टरणवीर सिंह का सोशल मीडिया पर 'पावरी' वीडियो वायरल, गाजर का हलवा लिए नजर आये एक्टर
- रेनू तिवारी
- फरवरी 23, 2021 18:03
- Like
सोशल मीडिया पर पावरी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद कई बॉलीवुड सितारे भी अपना वीडियो इस मीम पर बना रहे हैं। रणदीप हुड्डा के बाद अब पावरी हो रही है पर वीडियो बनाने वाली नये सितारे रणवीर सिंह हैं।
सोशल मीडिया पर पावरी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद कई बॉलीवुड सितारे भी अपना वीडियो इस मीम पर बना रहे हैं। रणदीप हुड्डा के बाद अब पावरी हो रही है पर वीडियो बनाने वाली नये सितारे रणवीर सिंह हैं। रणवीर सिंह 'पावरी हो राही है' वीडियो बनाने वाले सेलिब्रिटी हैं। अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक प्रशंसक के साथ 'पावरी हो राही है' कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’
वीडियो में, रणवीर ने एक अजीब सी पोशाक पहने हुए नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं कि ये हमारा गाजर का हलवा है ये हम है और ये हमारी पावरी हो रही हैं। वीडियो को कई फैन क्लब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।