Bigg Boss 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट ने जीता Ticket To Finale, टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की

Gaurav Khanna
Instagram @gauravkhannaofficial Gaurav Khanna
रेनू तिवारी । Nov 26 2025 12:41PM

बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क था, जिसमें चार कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से गौरव खन्ना सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं, यानी शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।

बिग बॉस 19 के टॉप आठ कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले के लिए मुकाबला खेला और यह कड़ा मुकाबला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीविज़न एक्टर गौरव खन्ना, जिन्हें GK के नाम से जाना जाता है, फिनाले में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से गौरव, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे टिकट के पहले कंटेंडर के तौर पर उभरे हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत

इन चार कंटेस्टेंट ने टास्क में हिस्सा लिया

आपको बता दें कि बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क था, जिसमें चार कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से गौरव खन्ना सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं, यानी शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन पर PM Modi का मार्मिक ट्वीट: भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत, अनगिनत दिलों पर राज करने वाले 'ही-मैन' को दी श्रद्धांजलि

टास्क में तीन राउंड ने गौरव को विनर बनाया

चारों कंटेस्टेंट के लिए तीन राउंड थे, हर राउंड 20 मिनट का था। पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हुईं, उसके बाद दूसरे राउंड में प्रणित मोरे बाहर हुए। फिर गौरव और अशनूर के बीच टक्कर हुई और वह तीसरे राउंड में एलिमिनेट हो गईं, जिससे गौरव खन्ना टास्क के विनर बन गए। इसके साथ ही बिग बॉस 19 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल जाएगा।

इन कंटेस्टेंट्स में से अगला फाइनलिस्ट कौन होगा?

बिग बॉस 19 में अभी सिर्फ आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना अब फाइनलिस्ट बन गए हैं। अब मुकाबला फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन बनता है।

इसके अलावा, रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस वीकेंड का वार में डबल एविक्शन होगा और क्योंकि घर में 6 कंटेस्टेंट्स हैं, इसलिए बाकी 6 में से एक को हफ्ते के बीच में एलिमिनेट कर दिया जाएगा।

बिग बॉस 19 विनर प्रेडिक्शन

बिगबॉस तक की वीक 13 पॉपुलैरिटी रैंकिंग के अनुसार, फरहाना भट्ट 3584 वोटों के साथ सबसे आगे हैं, उनके बाद गौरव खन्ना (3195 वोट), अशनूर कौर (2016 वोट), अमाल मलिक (1768 वोट), और प्रणित मोरे (1698 वोट) हैं। तान्या मित्तल 1156 वोटों के साथ छठे स्थान पर हैं, हैरानी की बात है कि वह टॉप पांच से चूक गईं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़