Bigg Boss 19 | शहनाज़ गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बिग बॉस सीक्रेट रूम पर तोड़ी चुप्पी! वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

Shehbaz Badesha
Instagram Shehbaz Badesha
रेनू तिवारी । Aug 27 2025 3:11PM

बिग बॉस 19 की शुरुआत काफी उत्साह के साथ हुई क्योंकि ग्रैंड प्रीमियर में 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर प्रवेश कराया गया। शहबाज़ बदेशा के भी शो में आने की उम्मीद थी, लेकिन प्रीमियर से पहले वोटिंग राउंड में वह क्वालीफाई नहीं कर पाए।

बिग बॉस 19 की शुरुआत काफी उत्साह के साथ हुई क्योंकि ग्रैंड प्रीमियर में 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर प्रवेश कराया गया। शहबाज़ बदेशा के भी शो में आने की उम्मीद थी, लेकिन प्रीमियर से पहले वोटिंग राउंड में वह क्वालीफाई नहीं कर पाए। 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर के तीन दिन बाद अभिनेत्री शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा ने सीक्रेट रूम में होने की अफवाहों का खंडन किया। यह अटकलें सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के प्रसारित होने के बाद शुरू हुईं, जिसमें बदेशा किसी अज्ञात स्थान पर बैठे दिखाई दे रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बहन Parineeti Chopra की प्रेग्नेंसी पर लुटाया प्यार, जमकर किए कमेंट

अफवाहों पर विराम लगाते हुए, उन्होंने मंगलवार को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक वीडियो जारी किया। वीडियो में, बदेशा ने कहा, "मैं किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूँ। यह मेरा सीक्रेट रूम है। मैं यहाँ बैठा हूँ। जब भी मुझे अंदर जाने का मौका मिलेगा, मैं आपको गारंटी देता हूँ कि आपको मनोरंजन ज़रूर मिलेगा। जो लोग मुझे कमेंट में कोस रहे हैं, मैं उनसे प्यार करता हूँ। मुझे आपकी परवाह नहीं है। जब मैं अंदर जाऊँगा, जब भी भगवान मुझे ऐसा मौका देंगे, मैं आपको ज़रूर गौरवान्वित करूँगा। यह मेरी गारंटी है।"

इसे भी पढ़ें: आईटी कर्मचारी अपहरण मामले में Lakshmi Menon से पूछताछ की संभावना, एक्ट्रेस हुई फरार

मतदान चरण से आगे न बढ़ पाने के बावजूद, बदेशा ने अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "जब मैं मंच पर आया तो आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया। जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। क्योंकि आपका एक-एक वोट मेरे लिए एक लाख के बराबर था। सबसे बड़ी बात यह है कि मैंने सलमान सर के साथ मंच साझा किया। मेरे लिए ज़िंदगी में इससे बड़ी कोई बात नहीं है।"

'बिग बॉस 19' की शुरुआत एक लोकतांत्रिक मोड़ के साथ हुई। इसमें प्रशंसकों को घर में जगह बनाने के लिए बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच वोट करने का मौका मिला। आखिरकार, तिवारी विजेता बनकर उभरे और प्रीमियर की रात घर में प्रवेश किया।

वह इससे पहले अपनी बहन शहनाज़ गिल का समर्थन करने के लिए 'बिग बॉस 13' में आए थे। थोड़े समय के लिए ही सही, वह अपने मज़ेदार व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। 'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड हर दिन रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 9:30 बजे कलर्स पर प्रसारित होते हैं।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़