बिहार की नीतीश सरकार ने की सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच की सिफारिश

FF
रेनू तिवारी । Aug 4 2020 12:08PM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की मौत मामले की जांच को लेकर बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की सिफारिश कर दी है। नीतीश ने बिहार के एसपी को क्वारांटाइन किए जाने का भी विरोध किया था।

सुशांत सिंह राजपूत के महाराष्ट्र पुलिस बनाम बिहार पुलिस होता जा रहा था। लगातार बिहार पुलिस मुंबई पुलिस पर सहयोग न देने का आरोप लगा रही थी। इसी बीच ये खबरें आ रही है कि  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की मौत मामले की जांच को लेकर बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की सिफारिश कर दी है। नीतीश ने बिहार के एसपी को क्वारांटाइन किए जाने का भी विरोध किया था। अब बिहार सरकार ने सुशांत के केस को सीबीआई को देने की सिफारिश कर दी। इससे पहले बिहार  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने  सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू से फोन पर बात की थी। नीतिश को बबलू ने सभी तरह की केस की जानकारी दी और उसके बाद नीतिश ने सीबीआई जांच की सिफारिश की हैं।

इसे भी पढ़ें: अमृता फडणवीस ने सुशांत मामले पर ट्वीट किया, शिवसेना, राकांपा का पलटवार

 

आपको बता दे कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को लेकर अभिनेता के पिता द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी पर बिहार पुलिस की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें इन लोगों पर अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। रिया ने प्राथमिकी को पटना से मुंबई स्थानांतरित करने की भी मांग की है। इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ के प्रकरण की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई पहुंची।

पटना जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सुशांत की दोस्त रिया और छह अन्य के खिलाफ 74 वर्षीय सिंह की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चौंतीस वर्षीय सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को उनके अपार्टमेन्ट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर इस मामले की जांच कर रही है। रिया चक्रवती द्वारा शीर्ष अदालत में याचिका दायर करना महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार पुलिस का चार सदस्यीय दल पहले से ही मुंबई में है और सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के सिलसिले में उनसे पूछताछ कर सकता है।

इस प्राथमिकी में आत्महत्या के लिये उकसाने और विश्वास भंग करने सहित अनेक अपराधों के आरोप लगाये गये हैं। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिन्दे ने बताया कि उन्होंने यह याचिका दायर की है और पटना में दर्ज मामला मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है जहां पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच चल रही है। रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि शीर्ष अदालत में लंबित उनके मामले का निबटारा होने तक राजपूत के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिहार पुलिस की जांच पर रोक लगायी जाये। इस अभिनेता की मौत के मामले में मुंबई पुलिस महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा सहित बॉलीवुड के कई अन्य जाने-माने निर्माताओं तथा संबद्ध लोगों के बयान दर्ज कर रही है। रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था। राजपूत की मौत के बाद रिया ने ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। अनेक नेताओं और फिल्म जगत की हस्तियों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना ने बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद और पक्षपात को लेकर भी एक बहस छेड़ दी है। आरोप है कि कई प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों ने पटना के इस अभिनेता का बहिष्कार कर रखा था, जिसकी वजह से वह अवसाद में चल गया था और मजबूर होकर उसने अपना जीवन खत्म कर लिया। पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (अन्वेषण- प्रथम) के कार्यालय पहुंची। बिहार पुलिस की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई पुलिस हमें सहायता कर रही है। हम जांच के बारे में बात नहीं कर सकते हैं।’’ मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि बिहार पुलिस की टीम ने वर्सोवा इलाके में रह रही सुशांत की बहन से भी मुलाकात की और उनका बयान दर्ज किया। इससे पहले टीम सुशांत के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट भी गई थी।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका में बिहार सरकार के बाद अब शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने कैविएट दाखिल की है। महाराष्ट्र सरकार ने भी न्यायालय से अनुरोध किया है कि इस याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाये। महाराष्ट्र सरकार के वकील सचिन पाटिल ने कहा, ‘‘हमने भी उच्चतम न्यायालय में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की स्थानांतरण याचिका में कैविएट दाखिल की है।’’ बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा न्यायालय में कैविएट दाखिल किये जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है किरिया चक्रवती की स्थानांतरण याचिका पर उसका पक्ष सुने बगैर कोई भी आदेश नहीं दिया जाये।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में उनके पिता द्वारा पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका मेंबृहस्पतिवार को बिहार सरकार ने न्यायालय में कैविएट दायर की थी। बिहार सरकार ने भी अपने आवेदन में न्यायालय से अनुरोध किया है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाये। बिहार सरकार ने अपने वकील केशव मोहन के माध्यम से कैविएट दायर की है। इससे पहले, सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिह ने भी अधिवक्ता नितिन सलूजा के माध्यम से न्यायालय में कैविएट दायर की थी। उन्होंने भी इस मामले में उन्हें नोटिस दिये बगैर कोई कार्यवाही नहीं करने का अनुरोध न्यायालय से किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने 29 जुलाई को शीर्ष अदालत में दायर याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों को लेकर पटना में 24 जुलाई को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में उच्चतम न्यायालय ने 30 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने के लिये दायर जनहित याचिका खारिज कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़