Bollywood Wrap Up | फिल्म Udaipur Files कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड को लेकर बढ़ा विवाद, उठी फिल्म पर बैन की मांग!

Udaipur Files
Udaipur Files OFFICIAL TRAILER
रेनू तिवारी । Jul 9 2025 4:37PM

आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है और वह एक दशक से भी ज़्यादा समय से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अभिनेत्री सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार सही वजहों से नहीं।

आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है और वह एक दशक से भी ज़्यादा समय से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अभिनेत्री सुर्खियों में हैं, लेकिन इस  बार सही वजहों से नहीं। ताज़ा खबरों के अनुसार, जुहू पुलिस ने अभिनेत्री की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस - इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और यहाँ तक कि उनके खातों से भी पैसे की हेराफेरी करने का आरोप है।

.........................................................................................................................

विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर शुरू हुआ विरोध 

'उदयपुर फाइल्स' का विरोध बढ़ता जा रहा है 

जमाअत ए इस्लामी ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग उठाई 

अब महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य अबू आजमी ने भी 

'उदयपुर फाइल्स' को लेकर नाराजगी व्यक्त की है

 गोवंडी से विधायक अबू आसिम आजमी ने 'उदयपुर फाइल्स' 

फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए दावा किया 

कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास हो रहा है

.........................................................................................................................

हाल ही में स्मृति ईरानी के अपमकिंग सुपरहिट शो 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो जारी किया गया,

जिसने दर्शकों को खुश कर दिया है। हालांकि, स्मृति ईरानी का

कहना है कि वह एक फुल-टाइम पॉलिटीशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हैं

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' के साथ

 वापसी को 'साइड प्रोजेक्ट' बताया और अभिनय और

 राजनीति को लेकर अपना रुख साफ किया

.........................................................................................................................

सैफ की बेगम ने मोनोकिनी में बिखेरा जलवा

44 की करीना कपूर खान  को देख हैरान फैन

करीना कपूर खान इन दिनों पति सैफ अली खान 

और बच्चों तैमूर और जेह के साथ बीच हॉलिडे पर हैं

अपने हॉलिडे से हाल ही में करीना ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, 

जिसे देखते ही करीना के फैंस को 'टशन' में दिखा 

उनका बिकिनी लुक याद आ गया

.........................................................................................................................

आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वेदिका शेट्टी पर अभिनेत्री के साथ 76 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है

जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वेदिका को गिरफ्तार किया है

 फिलहाल आलिया या उनकी टीम की ओर से इस मामले

 पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

इस मामले में इस साल जनवरी महीने में जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था

जिसके बाद से ही वेदिका का कुछ अता-पता नहीं था

.........................................................................................................................

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़