मैं और दीपिका पादुकोण अब भी दोस्त हैं: प्रियंका चोपड़ा

[email protected] । Jul 1 2016 11:34AM

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने और दीपिका पादुकोण के बीच लड़ाई की खबरों के उलट कहा कि उन दोनों के दोस्ताना संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने और दीपिका पादुकोण के बीच लड़ाई की खबरों के उलट कहा कि उन दोनों के दोस्ताना संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसी खबरें थीं कि हॉलीवुड में पहचान बनाने में लगीं दोनों अभिनेत्रियों की दोस्ती टूट गयी है लेकिन प्रियंका ने एक कार्यक्रम में यहां कहा, ‘‘आप ने कहा कि हम दोस्त हैं। पहले आप कहते थे कि हम सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अब यह कैसे बदल गया, क्यों और कैसे बदल गया? मैंने नहीं कहा कि यह (समीकरण) बदल गया, आपने कहा कि यह बदल गया।’’

33 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं साफ कर रही हूं कि जैसा पहले था वैसा अब भी है। आपका नजरिया बदल गया है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’ प्रियंका यहां मैक्सिम पत्रिका के एक विशेष अंक जारी किए जाने के मौके पर मीडिया से बात कर रही थीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़