Do You Know... Dharmendra ने बुक किया था 100 कमरों वाला नर्सिंग होम, Hema Malini की प्रेग्नेंसी को चाहते थे छिपाना

Dharmendra And Hema Malini
Prabhasakshi
एकता । Jul 9 2023 5:53PM

नीतू कोहली खुलासा करती नजर आ रही है कि धर्मेंद्र ने 1981 में पूरा नर्सिंग होम बुक कर लिया था ताकि वह अपनी पत्नी हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी और ईशा देओल के जन्म को दुनिया से छिपा सके। बता दें, वायरल हो रहा वीडियो जी टीवी के शो 'जीना इसी का नाम है' के एक एपिसोड का है।

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में अभिनेता के किरदार की चर्चाओं के बीच उनसे जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, नीतू कोहली खुलासा करती नजर आ रही है कि धर्मेंद्र ने 1981 में पूरा नर्सिंग होम बुक कर लिया था ताकि वह अपनी पत्नी हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी और ईशा देओल के जन्म को दुनिया से छिपा सके। बता दें, वायरल हो रहा वीडियो जी टीवी के शो 'जीना इसी का नाम है' के एक एपिसोड का है, जिसमें हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल और दोस्त नीतू कोहली के साथ शिरकत की थी।

इसे भी पढ़ें: Ileana D'Cruz Pics । 9 महीने की प्रेग्नेंसी की थकान से परेशान हुई अभिनेत्री, सेल्फी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ईशा के जन्म के लिए धर्मेंद्र ने बुक किया था पूरा नर्सिंग होम

'जीना इसी का नाम है' के एपिसोड में बोलते हुए नीतू कोहली ने हेमा मालिनी की पहली प्रेग्नेंसी के समय का जिक्र किया और एक किस्सा सुनाया। नीतू ने कहा, 'जब ईशा का जन्म होने वाला था, तो किसी को नहीं पता था कि हेमा गर्भवती थीं। इसलिए धरम जी ने ईशा के जन्म के लिए पूरा हॉस्पिटल बुक कर लिया था। यह डॉ. दस्तूर का करीब 100 कमरों वाला नर्सिंग होम था। उन्होंने ईशा के जन्म के लिए सभी 100 कमरे बुक किए। किसी को नहीं पता था कि धरम जी ने ऐसा किया है।' नीतू की बात पर हेमा और ईशा मुस्कुराती नजर आई।

इसे भी पढ़ें: Jawan Trailer Update । इस दिन रिलीज होगा रिलीज, Shah Rukh Khan ने शेयर की अनाउंसमेंट वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया धर्मेंद्र का यह कदम

सोशल मीडिया के एक भाग को अभिनेता धर्मेंद्र का ये कदम बिलकुल पसंद नहीं आया। लोग सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अन्य लोगों को होने वाली असुविधा की कल्पना करें, यह बिल्कुल अनावश्यक था।' एक अन्य ने लिखा, 'जब आप व्यक्तिगत रूप से पिता के रूप में नहीं होते हैं, तो आप पैसे का इस्तेमाल प्रभावित करने के लिए करते हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़