महाराष्ट्र को पांच साल में सूखा मुक्त बनाने का सपना: आमिर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि महाराष्ट्र में पांच साल के भीतर पानी की कमी की समस्या सुलझाना उनका सपना है। आमिर ‘सत्समेव जयते वाटर कप अवार्ड 2016’ में बोल रहे थे।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि महाराष्ट्र में पांच साल के भीतर पानी की कमी की समस्या सुलझाना उनका सपना है। आमिर ‘सत्समेव जयते वाटर कप अवार्ड 2016’ में बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों द्वारा जल संचयन के प्रयासों का आंकलन किया जाता है।

आमिर और उनकी पत्नी किरण राव तथा टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ की टीम ने ‘पानी फाउंडेशन’ बनाया है जो राज्य सरकार के साथ मिलकर पानी की कमी दूर करने का प्रयास करते हैं। प्रथम पुरस्कार, 50 लाख रूपए, कोरेगांव तहसील के वेलु गांव को दिया गया। जबकि 30 लाख रूपए का दूसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से अम्बेजोगई तहसील के खापरटोने गांव और कोरेगांव तहसील के जयगांव को दिया गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़