Ek Din Teaser | Junaid Khan और Sai Pallavi की केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक अनोखी प्रेम कहानी की झलक

Ek Din Teaser
प्रतिरूप फोटो
Ek Din Teaser - Youtube
रेनू तिवारी । Jan 16 2026 1:29PM

पोस्टर ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी थी, और आज रिलीज़ हुए टीज़र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म साल की सबसे भावुक प्रेम कहानियों में से एक होने वाली है। फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीज़र में दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

बॉलीवुड में अपनी सादगी और अभिनय कौशल से पहचान बना रहे जुनैद खान की अगली फिल्म 'एक दिन' का टीज़र आज आधिकारिक तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है। कल फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी थी, और आज रिलीज़ हुए टीज़र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म साल की सबसे भावुक प्रेम कहानियों में से एक होने वाली है। फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीज़र में दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #JunaidKhan और #EkDinTeaser ट्रेंड करने लगा है। फैंस साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू (मुख्य भूमिका में) और जुनैद की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आमिर खान ने भी बेटे की फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan | विजय की फिल्म 'जन नायकन' को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं! 'A' सर्टिफिकेट विवाद पर 20 जनवरी को आएगा फैसला

जुनैद और साई एक रोमांटिक-ड्रामा में साथ आ रहे हैं

जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म को जुनैद के पिता और एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीज़र आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इसकी शुरुआत बहुत खूबसूरत होती है। साई और जुनैद एक-दूसरे को शीशे में देखते हैं। जुनैद कहते हैं, 'मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है, मीरा। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं।' बाद में, दोनों बर्फीली जगहों पर एक साथ कीमती पल बिताते हैं।

एक दिन का टीज़र रोमांटिक सीन से भरा है, जबकि आखिर में दोनों संभावित दिल टूटने से भी परेशान दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

एक दिन रिलीज डेट

जुनैद और साई के बीच केमिस्ट्री नेचुरल और शानदार लग रही है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह बॉलीवुड फिल्म सुनील पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई है।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

साई पल्लवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक दिन के टीज़र में उनके बोलने के तरीके में साउथ इंडियन एक्सेंट की झलक है। हालांकि, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है। फिल्म के टीज़र को नेटिज़न्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।

एक दिन के बाद, साई एक और बॉलीवुड फिल्म रामायण पार्ट 1 में नज़र आएंगी। दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश लीड रोल में हैं।

क्या एक दिन एक थाई फिल्म का रीमेक है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन थाई फिल्म 'वन डे' का रीमेक है। कल पोस्टर रिलीज होने के बाद इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। X यूजर्स ने तो मेकर्स पर ओरिजिनल फिल्म का पोस्टर कॉपी करने का आरोप भी लगाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़