रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई कर रहे थे Elvish Yadav, विदेशी लड़कियां बुलाकर देते थे डोज, छापेमारी के बाद फरार हुए बिग बॉस OTT विजेता

Elvish Yadav
Elvish Yadav Instagram
रेनू तिवारी । Nov 3 2023 1:03PM

। एलविश की कोबरा के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आयी है। पुलिस की छापेमारी के बाद से ही एल्विश यादव फरार है। नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव मुसीबत में फंस गए हैं। एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। वह विदेशी महिलाओं को पार्टी कराते थे और उसमें सांप का जहर उपलब्ध कराते थे। इस बात की जानकारी रेव पार्टी में गिरफ्तार हुए कुछ लोगों ने दी है। एलविश की कोबरा के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आयी है। पुलिस की छापेमारी के बाद से ही एल्विश यादव फरार है। नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव, जो एक वीडियो में एक सांप को पकड़े हुए और उसके साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, का भी पुलिस द्वारा दर्ज मामले में नाम लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इंडिया टुडे को बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें: Prithviraj Kapoor Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री में 'पापा जी' के नाम से फेमस थे पृथ्वीराज कपूर, ऐसे रखा फिल्मों में कदम

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद कई म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं और अब हम उन्हें अभिषेक मल्हान के साथ टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में भी देखेंगे। लेकिन शो शुरू होने से पहले एल्विश मुसीबत में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव और उसके 5 सहयोगी राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ फिलहाल हिरासत में हैं।

एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर

जी हां, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर कॉपी के मुताबिक, उनके पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर, 9 जहरीले सांप मिले, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 1 दोमुंहा सांप, 1 रैट स्नेक शामिल हैं। एल्विश और उसके साथी कथित तौर पर रेव पार्टियों के लिए इन सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं। द खबरी ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: एल्विश यादव और उनके 5 साथियों के खिलाफ एफआईआर। राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण, रविनाथ फिलहाल हिरासत में हैं। एफआईआर के मुताबिक, उनके पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर, 5 कोबरा, 1 अजगर, 1 दोमुंहा सांप, 1 रैट स्नेक सहित 9 जहरीले सांप मिले। 

इसे भी पढ़ें: 50वें जन्मदिन पर रो पड़ीं Aishwarya Rai Bachchan, बेटी आराध्या ने पहली बार सार्वजनिक भाषण देकर लोगों को किया प्रभावित | Watch

मामले के बारे में अधिक जानकारी

एल्विश द्वारा आयोजित रेव पार्टियों के लिए सांप और जहर की आपूर्ति करने के आरोप में नोएडा में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि ये पार्टियां दिल्ली और अन्य इलाकों के विभिन्न फार्म हाउसों में आयोजित की गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि एल्विश अपने यूट्यूब चैनल के लिए इन सांपों के साथ वीडियो शूट करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पार्टियां विदेशी नागरिकों के लिए भी आयोजित की जाती हैं। अधिकारियों ने कहा है कि छह लोगों को नामित किया गया था और उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश यादव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। सांपों को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। ये सभी खबरें तब सामने आईं जब एक पशु कल्याण एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने कल शाम नोएडा के सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी पर छापा मारा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़