‘जन्नत’ के निर्देशक के साथ एक बार फिर काम करेंगे इमरान हाशमी

Emran Hashmi will work once again with the director of ''Jannat''
[email protected] । May 21 2018 12:01PM

इमरान हाशमी और कुणाल देशमुख ने आखिरी बार वर्ष 2014 में फिल्म ‘ राजा नटवरलाल ’ में साथ काम किया था।

मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक कुणाल देशमुख एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इस अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी की वर्ष 2008 में आईं सफल फिल्म ‘जन्नत’ की रिलीज को हाल में 10 वर्ष पूरे हुए हैं। इसी मौके इन दोनों ने फिर साथ काम करने की घोषणा की है। फिल्म की सीक्वल ‘ जन्नत 2’ वर्ष 2012 में आई थी। इमरान हाशमी और कुणाल देशमुख ने आखिरी बार वर्ष 2014 में फिल्म ‘ राजा नटवरलाल ’ में साथ काम किया था। प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। 

फिल्म ‘‘सन ऑफ सरदार’’ के निर्देशक एन आर पचीसिया और हाशमी इसका निर्माण करेंगे। फिल्म की कहानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीधर राघवन लिखेंगे। इमरान हाशमी आखिरी बार बड़े पर्दे पर वर्ष 2017 में निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म ‘ बादशाहो ’ में नजर आए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़