Fair & lovely वाला गाना, क्या सुना है आपने?

Fair and lovely song, what have you heard?
[email protected] । Feb 18 2018 4:12PM

वैसे तो भोजपुरी गानें जरा हट के होते है पर आज वाला गाना कुछ ज्यादा ही हट के है। जी हां, हम बात कर रहे है फेयर लवली वाले गानें की।

नई दिल्ली। वैसे तो भोजपुरी गानें जरा हट के होते है पर आज वाला गाना कुछ ज्यादा ही हट के है। जी हां, हम बात कर रहे है फेयर लवली वाले गानें की। भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' के इस गाने ने पूरा बवाल कर रखा है, जहां-तहां सुनने को मिल जाता है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और रितू सिंह पर फिल्माया गया यह गाना लोगों को खुब पसंद आ रहा है। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है। खुशबू जैन ने खेसारी लाल का साथ निभाया है। 

फेयर लवली को लेकर किस तरीकें से गाना बनाया जा सकता है इसका शानदार नमूना है यह गाना। यहां सुने-

All the updates here:

अन्य न्यूज़