Don Director Chandra Barot | फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, फिल्म जगत ने शोक की लहर

Chandra Barot
Youtube don movie screenshot
रेनू तिवारी । Jul 21 2025 3:09PM

बरोट के निधन की घोषणा के बाद, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने फिल्म निर्माता को अपना ‘‘बेहद प्रिय मित्र’’ बताया। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘एक और दुखद क्षण... मेरे प्रिय मित्र और डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट का आज सुबह निधन हो गया।

दिग्गज फिल्म निर्माता चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। अमिताभ बच्चन की सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन (1978) के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले, जिसने विभिन्न भाषाओं में कई रीमेक और लीगेसी सीक्वल को प्रेरित किया, बरोट ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़ें: सावन के महीने में सोनू सूद ने घर पर नंगे हाथों से सांप को बचाया, वीडियो देख लोग बोले- 'खतरों के खिलाड़ी'

बरोट के परिवार ने यह जानकारी दी। बरोट के निधन की घोषणा के बाद, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने फिल्म निर्माता को अपना ‘‘बेहद प्रिय मित्र’’ बताया। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘एक और दुखद क्षण... मेरे प्रिय मित्र और डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट का आज सुबह निधन हो गया। इस क्षति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हमने साथ काम किया था, लेकिन वह इससे बढ़कर एक पारिवारिक मित्र थे... मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं।’’

बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ (फेफड़े से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। चंद्र की पत्नी दीपा बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया।’’ उन्होंने बताया कि वह पिछले 11 साल से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे।

इसे भी पढ़ें: Watch Video: सोनू सूद ने पकड़ा सांप, बोले- मुझे आता है, आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट को बुलाएं

 

फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार शाम करीब चार बजे परिवार और मित्रों की उपस्थिति में किया गया। बरोट ने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘यादगार’ और ‘शोर’ में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था। ‘डॉन’ के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ का निर्देशन किया।

फिल्म ‘डॉन’ की 40वीं वर्षगांठ पर 2018 में बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में एक बहुत दिलचस्प जानकारी साझा की थी। बरोट ने बताया था कि उन्होंने अपने दोस्तों अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण के साथ अपने एक निर्माता मित्र नरीमन ईरानी को कर्ज से बाहर निकालने के लिए फिल्म बनाने का फैसला किया था।

उन्होंने बताया, ‘‘बावा (ईरानी) की पत्नी एक ‘हेयरड्रेसर’ थीं और लेखक सलीम खान को जानती थीं। हमने उनसे हमारे लिए कुछ शब्द लिखने को कहा। जब हम सलीम से मिले, तो उनके पास कोई पटकथा तैयार नहीं थी, लेकिन उन्होंने हमसे कहा, ‘एक विषय ऐसा है जो किसी को समझ नहीं आता।’

चंद्र बरोट ने याद करते हुए बताया था, ‘‘हमने कहा, ‘हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हम तो बस पोस्टरों पर ‘सलीम-जावेद’ लिखवाना चाहते हैं।’ यह एक तैयार पटकथा थी और हमने इसे तुरंत ले लिया। इसका कोई शीर्षक भी नहीं था। सिने जगत में हर कोई इसे ‘डॉन वाली स्क्रिप्ट’ कहता था।’’ उन्होंने कहा कि ‘डॉन’ की रिलीज से छह महीने पहले ईरानी का निधन हो जाना दुख की बात थी। फिल्म निर्देशक बरोट के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

फिल्म उद्योग के सहयोगियों ने बरोट के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चंद्र जी, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।’’ फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने ‘डॉन’ फिल्म का निर्माण करने के लिए बरोट को धन्यवाद दिया, जिसे उन्होंने अब तक की सबसे मनोरंजक हिंदी फिल्मों में से एक बताया।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़