Bollywood Wrap Up | WAR 2 के पहला गाना रिलीज , कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री

Aavan Jaavan
Aavan Jaavan Song | WAR 2 |
रेनू तिवारी । Jul 31 2025 5:12PM

एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' के निर्माताओं ने गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को फिल्म का पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और कुछ ही घंटों में इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह गाना कियारा आडवाणी के लिए खास है क्योंकि यह उनके 34वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ है।

एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' के निर्माताओं ने गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को फिल्म का पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और कुछ ही घंटों में इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह गाना कियारा आडवाणी के लिए खास है क्योंकि यह उनके 34वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ है और यशराज बैनर की फिल्म 'वॉर 2' उनके पति और शेरशाह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बेटी के स्वागत के बाद उनकी पहली फिल्म है। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आवां जावां' गाना शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्यार को महसूस करें, संगीत को महसूस करें... #आवां जावां की धुनों पर थिरकें। गाना अभी रिलीज़ हुआ है *लिंक बायो में* #वॉर2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है!"

...............................................................................................................

कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री 

 फिल्म 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज किया

पहली बार दिखा कियारा आडवाणी का सुपर ग्लैम अंदाज

गाने में दोनों ही एक्टर्स की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है

उनकी नई जोड़ी ने फिल्म में और भी रोमांच भर दिया है

 गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और संगीत प्रीतम ने तैयार किया

...............................................................................................................

'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने 

वाली इशिता दत्ता हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं, 

लेकिन एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं है

उन्होंने अब अपना दर्द साझा करते हुए अपना लाचरी बयां की है

इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए बताया कि बीते एक महीना

 उनके लिए और उनके बेटे वायु के लिए काफी मुश्किल भरा रहा

'दृश्यम' एक्ट्रेस का डिलीवरी के तुरंत बाद घटने लगा वजन

...............................................................................................................

 कास्टिंग काउच को लेकर आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं

एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने भी इस बारे में अपना अनुभव साझा किया है

54 साल की एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन पिछले 30 सालों से सिनेमा में एक्टिव हैं 

और वह 'तेरे नाम' और 'हॉलीडे' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं

इंदिरा कृष्णन को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था 

और इसी वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए थे

...............................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़