Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

Putin
@RT_com
अभिनय आकाश । Dec 20 2025 4:54PM

दुनिया भर के पत्रकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। पुतिन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तकरीबन 4 घंटे 28 मिनट तक की और तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए। लेकिन इस दौरान उनसे कुछ ऐसे भी सवाल हुए जो अब चर्चा का विषय है। दरअसल यह सवाल युद्ध को लेकर या किसी नए युद्ध के मोर्चे को लेकर नहीं था बल्कि उनसे यह सवाल निजी जिंदगी को लेकर पूछा गया। जिससे पुतिन भी एक वक्त को हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन से यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको लव एट फर्स्ट साइड पर यकीन है?

रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन हर साल के आखिर में एक सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। इस बार भी रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। दुनिया भर के पत्रकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। पुतिन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तकरीबन 4 घंटे 28 मिनट तक की और तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए। लेकिन इस दौरान उनसे कुछ ऐसे भी सवाल हुए जो अब चर्चा का विषय है। दरअसल यह सवाल युद्ध को लेकर या किसी नए युद्ध के मोर्चे को लेकर नहीं था बल्कि उनसे यह सवाल निजी जिंदगी को लेकर पूछा गया। जिससे पुतिन भी एक वक्त को हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन से यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको लव एट फर्स्ट साइड पर यकीन है?

इसे भी पढ़ें: ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

उस पर उन्होंने कहा कि जी बिल्कुल मुझे यकीन है। इसके अलावा उनसे एक सवाल यह भी पूछा गया कि क्या आप मोहब्बत में हैं? तो उन्होंने कहा कि जी हां बिल्कुल मैं मोहब्बत में हूं। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी जिक्र किया कि उनकी पहली मोहब्बत उनकी मां है। प्रेजेंट आर यू इन लव यस आई एम दैट्सटूसेकंड पार्ट एंड व्हाट अबाउट साइड सच थिंग एक्सिस्ट। आई थिंक इट डस मदरलैंड स्टार्ट फ्रॉम? फॉर यू पर्सनली पर्सनली इट स्टार्ट्स विथ माय पेरेंट्स

इसे भी पढ़ें: भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

पुतिन का इस तरीके से जवाब देना इस अंदाज में बेलाग तरीके से बातचीत करना हर बार दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहा है क्योंकि पुतिन पर आरोप यह लगता है कि वो डिक्टेटरशिप के तरीके से रशिया को चलाते हैं। लेकिन जिस तरीके से साल के अंत में 4 घंटे 28 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस पुतिन के द्वारा की गई है, यह दुनिया के उन तमाम नेताओं को संदेश है जो रूस के खिलाफ प्रोपोगेंडा में पहली पंक्ति पर खड़े हैं।रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन हर साल के आखिर में एक सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। इस बार भी रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। दुनिया भर के पत्रकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। पुतिन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तकरीबन 4 घंटे 28 मिनट तक की और तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए। लेकिन इस दौरान उनसे कुछ ऐसे भी सवाल हुए जो अब चर्चा का विषय है। दरअसल यह सवाल युद्ध को लेकर या किसी नए युद्ध के मोर्चे को लेकर नहीं था बल्कि उनसे यह सवाल निजी जिंदगी को लेकर पूछा गया। जिससे पुतिन भी एक वक्त को हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन से यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको लव एट फर्स्ट साइड पर यकीन है?

इसे भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

उस पर उन्होंने कहा कि जी बिल्कुल मुझे यकीन है। इसके अलावा उनसे एक सवाल यह भी पूछा गया कि क्या आप मोहब्बत में हैं? तो उन्होंने कहा कि जी हां बिल्कुल मैं मोहब्बत में हूं। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी जिक्र किया कि उनकी पहली मोहब्बत उनकी मां है। प्रेजेंट आर यू इन लव यस आई एम दैट्सटूसेकंड पार्ट एंड व्हाट अबाउट साइड सच थिंग एक्सिस्ट। आई थिंक इट डस मदरलैंड स्टार्ट फ्रॉम? फॉर यू पर्सनली पर्सनली इट स्टार्ट्स विथ माय पेरेंट्स

इसे भी पढ़ें: रूस से खरीदा तेल तो लगेगा तगड़ा टैरिफ, अमेरिकी सीनेट में आया नया बिल

पुतिन का इस तरीके से जवाब देना इस अंदाज में बेलाग तरीके से बातचीत करना हर बार दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहा है क्योंकि पुतिन पर आरोप यह लगता है कि वो डिक्टेटरशिप के तरीके से रशिया को चलाते हैं। लेकिन जिस तरीके से साल के अंत में 4 घंटे 28 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस पुतिन के द्वारा की गई है, यह दुनिया के उन तमाम नेताओं को संदेश है जो रूस के खिलाफ प्रोपोगेंडा में पहली पंक्ति पर खड़े हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़